अजय देवगन एक बार फिर थ्रिलर फिल्म रेड से बड़े पर्दे पर लौटे हैं. 16 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म को क्रिटिक्स का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है. क्रिटिक्स के रिव्यू के अलावा अजय देवगन की इस फिल्म के लिए उनकी पत्नी काजोल और उनके सात साल के बेटे युग का रिव्यू भी सामने आया है.
काजोल ने ट्वीट के जरिए बताया है कि उन्हें और उनके बेटे युग को फिल्म रेड कैसी लगी?
काजोल ने ट्वीट किया,"मेरा रेड के लिए रिव्यू है-'पसंद आई, हंसी, तालियां और अम्मा को अपने साथ घर ले जाना चाहती हूं.'
पद्मावत के बाद साल की दूसरी सबसे बड़ी रिलीज बनी RAID, पहले दिन कमा सकती है 10 Cr
युग का रिव्यू:
मैंने इनकम टैक्स के बारे में सीखा!
My review of Raid:-
Loved it. Laughed, clapped and wanted to take Amma home with me !
AdvertisementYugs review:-
I learnt about income tax!
😂😂😂
— Kajol (@KajolAtUN) March 15, 2018
परिवार के रिव्यू के अलावा अजय देवगन के इंडस्ट्री फ्रेंड्स उन्हें फिल्म की रिलीज को लेकर बधाई देते नजर आ रहे हैं.
Thanks Anna 🤞 https://t.co/ZDiDfasJYr
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) March 16, 2018
Wishing my dear friend @ajaydevgn and the whole team of #Raid all the best. Go #Raid the box office.
— arjun rampal (@rampalarjun) March 16, 2018
REVIEW: सच्ची कहानी को बेहतर ढंग से पेश करती है अजय देवगन की RAID
राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी फिल्म रेड में अजय देवगन इनकम टैक्स ऑफिसर के किरदार में नजर आ रहे हैं. फिल्म में इलियाना डिक्रूज उनकी पत्नी का रोल अदा कर रही हैं. फिल्म में सौरभ शुक्ला, अमित सयाल, पुष्पा जोशी जैसे कलाकार भी शामिल हैं.
क्या है फिल्म की कहानी:
रेड फिल्म साल 1981 में उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में हुई एक घटना पर बेस्ड है. इस शहर में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में ऑफिसर अमय पटनायक (अजय देवगन) का ट्रांसफर हो जाता है. वो अपनी पत्नी मालिनी पटनायक (इलियाना डिक्रूज) के साथ यहां आते हैं. डिपार्टमेंट में उनके मातहत लल्लन (अमित सयाल) और बाकी लोग काम करते हैं. जब अमय को पता चलता है कि रामेश्वर सिंह उर्फ ताऊजी (सौरभ शुक्ला) ने अपने घर बहुत पैसा छुपाया है तो वो अपनी टीम के साथ उनके घर रेड मारने जाते हैं. इसके बाद फिल्म में बहुत ट्विस्ट एंड टर्न्स आते हैं और एक के बाद एक कई घटनाओं का पर्दाफ़ाश होता है.