scorecardresearch
 

Viral: अजय देवगन के 7 साल के बेटे का वर्कआउट वीडियो, फैंस हुए हैरान

इन दिनों फिटनेस चैलेंज सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. कई सेलेब्स अपने वर्कआउट वीडियो शेयर कर रहे हैं.

Advertisement
X
अजय देवगन का बेटा युग
अजय देवगन का बेटा युग

Advertisement

आजकल सोशल मीडिया पर ''हम फिट तो इंडिया फिट'' फिटनेस चैलेंज ट्रेंड कर रहा है. जिसमें आम लोगों के अलावा बॉलीवुड सेलेब्स भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. सेलेब्स अपने फिटनेस वर्कआउट वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं और दूसरों को चैलेंज कर रहे हैं. इस फेहरिस्त से अब अजय देवगन के बेटे युग भी जुड़ गए हैं.

अजय देवगन ने अपने इंस्टा अकाउंट पर बेटे का फिटनेस वीडियो शेयर किया है. कैप्शन में उन्होंने लिखा- युग देवगन यूथ इंडिया को #HumFitTohIndiaFit फिटनेस चैलेंज देते हैं. वीडियो में युग जिम में एक्सरसाइज करते दिख रहे हैं. 7 साल के नन्हें युग का ये फिटनेस वीडियो कई लोगों को हैरान कर रहा है. इतनी छोटी उम्र में जिस तरह युग जिम में वर्कआउट करते दिख रहे हैं वो काबिलेतारीफ है.

Advertisement

Yug Devgan challenges Young India for #HumFitTohIndiaFit Fitness Challenge. @narendramodi @ra_rathore

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn) on

फिटनेस चैलेंज पर ट्रोल हुईं दीपिका, लोगों ने खोली Video की पोल

वीडियो की शुरुआत में युग सबसे पहले पुशअप्स करते हैं. फिर चिनअप्स, एब्स वर्कआउट, जिमनास्ट मूव्ज करते दिखते हैं. सोशल मीडिया पर फैंस अजय देवगन के बेटे युग के इस अंदाज के दीवाने हो गए हैं. युग को लोगों की खूब तारीफें मिल रही हैं.     

बता दें, इस फिटनेस चैलेंज की शुरुआत केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह ने अपने ट्विटर से एक वर्कआउट वीडियो ट्वीट करके की थी. इस चैलेंज के तहत काम करते हुए फिट रहने के लिए सामने वाले को चैलेंज करना होता है और जो भी यह चैलेंज एक्सेप्ट करता है वह किसी और को यही चैलेंज देता है.

'अंगूरी भाभी' ने भी लिया फिटनेस चैलेंज, शेयर किया वर्कआउट Video

इन दिनों ये फिटनेस चैलेंज सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. कई सेलेब्स अपने वर्कआउट वीडियो शेयर कर रहे हैं. इस लिस्ट में विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, दीपिका पादुकोण,  शुभांगी अत्रे जैसे सितारे शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement