तमाम अफवाहों पर अब विराम लग गया है. मिलन लूथरिया निर्देशित अजय देवगन की फिल्म बादशाहो अब बिना कट के सेंसर से पास हो गई है. प्रसून जोशी की अध्यक्षता वाले सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट दिया है.
बादशाहो में अजय देवगन, इमरान हाशमी, इलियाना डिक्रूज, विद्युत जामवाल और ईशा गुप्ता मुख्य भूमिकाओं में हैं. बादशाहो की कहानी 1975 के आपातकाल की स्थिति पर बनी है. फिल्म में अजय देवगन एक बार फिर से देसी अंदाज में एक्शन करते नजर आएंगे. फिल्म में अजय और इलियाना के किसिंग सीन भी काफी समय से चर्चा का मुद्दा बने हुए थे. कहा जा रहा था कि इन इंटीमेट सीन्स की वजह से फिल्म में कट लगाए जाएंगे. इसमें अजय और इलियाना के सभी इंटीमेट सीन्स काट दिए जाने थे. मगर अब एक रिपोर्ट की मानें, तो यह फिल्म सीबीएफसी से बिना किसी कट के पास कर दी गई है.
वैसे फिल्म ट्रेलर लॉन्च के मौके पर जब मिलन से फिल्म से इंटीमेट सीन हटाने के बारे में पूछा गया था, तब उनका कहना था कि हम फिल्म को कैसे एडिट करते हैं, इसका फैसला कोई और नहीं कर सकता है. वहीं अजय ने भी फिल्म से सीन काटने की बात से इनकार करते हुए कहा था कि हमें नहीं पता कि ये अफवाह कहां से फैल रही है कि फिल्म में कट लगाए जाएंगे, क्योंकि हमने कोई पॉर्न फिल्म नहीं बनाई है, जिसमें कट की जरूरत पड़े.
अब जब फिल्म बिना कट के पास हो ही गई है, तो आपको बता दें कि यह फिल्म एक सितंबर को रिलीज होगी.