अजय देवगन स्टारर फिल्म 'एक्शन जैक्सन' ने रिलीज के तीसरे दिन औसत कमाई की है. फिल्म ने रविवार को 11.50 करोड़ की कलेक्शन की, जिसके चलते फिल्म ने देशभर में अबतक करीब 29 करोड़ रुपये की कलेक्शन कर ली है.
75 करोड़ की लागत से बनी यह फिल्म रिलीज के दूसरे दिन कमाई के मामले में काफी नीचे आ गई थी, लेकिन रविवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन से बेहतर कलेक्शन की. प्रभुदेवा द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म को क्रिटिक्स की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला और दर्शकों ने भी फिल्म को मजेदार नहीं बताया. फिल्म का सुस्त म्यूजिक भी फिल्म का अच्छा परफॉर्म न कर पाने की एक वजह हो सकता है.
Movie Review: एक्शन जैक्सनपिछले हफ्ते रिलीज हुई फिल्म 'उंगली' के पहले हफ्ते की कलेक्शन की बात करें तो 'एक्शन जैक्सन' ने 'उंगली' से बेहतर परफॉर्म किया है. उंगली फिल्म रिलीज के पहले हफ्ते 20 करोड़ रुपये की कमाई करने में भी नाकाम रही थी.