बॉलीवुड में एक लंबे करियर के बाद भी अजय देवगन ने आमतौर पर ऑनस्क्रीन किसिंग सीन्स से परहेज ही किया है. 27 साल लंबे करियर में कम ही ऐसे मौके आए जब अक्षय ने ऑनस्क्रीन रोमांटिक किसिंग सीन में दिलचस्पी दिखाई हो. डीएनए के साथ इंटरव्यू में अजय देवगन ने कहा कि उनकी फिल्में अक्सर फैमिली फिल्में होती हैं और वे अपनी फिल्मों में किसिंग के सहारे फैमिली ऑडियन्स को अनकंफर्टेबल नहीं करना चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि 'मैं ज्यादातर उन्हीं फिल्मों की स्क्रिप्ट्स चुनता हूं जो फैमिली ऑडियन्स के लिए होती है. यही कारण है कि मेरी ज्यादातर फिल्मों में ऑनस्क्रीन किसिंग की खास डिमांड ही नहीं होती है और वैसे भी एक फैमिली थियेटर में फिल्म देखने आई है तो ये मेरी जिम्मेदारी बनती हैं कि मैं और हमारी फिल्म से जुड़ी टीम उन्हें हेल्दी मनोरंजन मुहैया करा सके.'
उन्होंने कहा कि 'मुझे अपने परिवार के साथ फिल्में देखना पसंद है और मुझे लगता है कि कई लोगों को अपने परिवारों के साथ फिल्में देखना पसंद होगा. यही कारण है कि ऑनस्क्रीन किसिंग मेरे लिए थोड़ा असहज हो जाता है खासकर जब कोई बच्चा आपके साथ वो फिल्म देख रहा हो. या फिर कोई बड़ा भी आपके साथ फिल्म देख रहा हो. तो मैं कोशिश करता हूं कि मुझे ऑनस्क्रीन Kiss करने की नौबत ना आए.'
View this post on Instagram
View this post on Instagram
हालांकि कुछ समय पहले आई उनकी फिल्म शिवाय में एक किसिंग सीन था. इस बारे में बात करते हुए अजय ने कहा था, 'वो सीन फिल्म की स्क्रिप्ट की डिमांड थी. वो एक लवमेकिंग सीन था जिसमें किसिंग की जरुरत थी. आपको सीन को ठीक से आगे बढ़ाना होता है और उस सीन को भी काफी एस्थेटिक तरीके से फिल्माया गया था. आज के दौर में लोग किसिंग सीन्स डाल देते हैं और ये सीन्स काफी जबरदस्ती के लगते हैं क्योंकि कई फिल्मों में ये सीन्स ही फिल्म की यूएसपी होते हैं.'
View this post on Instagram
Advertisement
वर्कफ्रंट की बात करें तो अजय देवगन की फिल्म 'दे दे प्यार दे' 17 मई को रिलीज़ होने जा रही है. इस फिल्म में अजय के साथ रकुलप्रीत सिंह और तब्बू भी नज़र आएंगे. इस फिल्म को अकीव अली ने डायरेक्ट किया है.