scorecardresearch
 

क्यों 1:47PM पर रिलीज किया गया अजय देवगन की फिल्म तानाजी का ट्रेलर, खुल गया रहस्य

तानाजी के ट्रेलर रिलीज के लिए क्यों 1.47pm का समय चुना गया? क्यों तानाजी की इंग्लिश में स्पेलिंग Tanhaji रखी है? ये दो बड़े सवाल हर किसी के जहन में हैं. चलिए जानते हैं क्या है वो खास वजह.

Advertisement
X
तानाजी: द अनसंग वॉरियर का पोस्टर
तानाजी: द अनसंग वॉरियर का पोस्टर

Advertisement

अजय देवगन की 100वीं फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर का ट्रेलर 19 नवंबर 2019 को दोपहर 1:47 बजे रिलीज किया गया. ट्रेलर रिलीज के लिए क्यों 1.47pm का समय चुना गया? क्यों तानाजी की इंग्लिश में स्पेलिंग Tanhaji रखी है? ये दो बड़े सवाल हर किसी के जहन में हैं. लेकिन इन सवालों के जवाब जानिए ज्योतिषी, प्रवीण मिश्र (@astropraveenji) से, आख‍िर क्या है फिल्म तानाजी के पीछे छ‍िपे हुए राज.

ट्रेलर रिलीज के वक्त में अंक ज्योतिष का विशेष महत्व

मराठों की वीरता पर आधारित फिल्म तानाजी का ट्रेलर जिस वक्त रिलीज हुआ उसका अंक ज्योतिष के लिहाज से विशेष महत्व है (तानाजी के ट्रेलर रिलीज का समय 1:47 pm=6, 1+4+7=3, P=8 ,M=4 total=3+8+4=15=6) अंक ज्योतिष में 6 नंबर शुक्र ग्रह का नंबर माना जाता है. शुक्र ग्रह दौलत, शोहरत और यश का कारक माना जाता है. शुक्र ग्रह का प्रभाव फिल्म तानाजी के ट्रेलर को मशहूर करेगा और इसकी खूब चर्चा होगी.

Advertisement

View this post on Instagram

Harr ek Maratha mein chupa hai laakh Maratha! #TanhajiTrailer out today at 1:47 PM. @kajol #SaifAliKhan @omraut @bhushankumar #AjayDevgnFFilms @tseries.official @tseriesfilms @tanhajifilm

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn) on

तानाजी की रिलीज डेट से जुडा सस्पेंस

जिस तारीख को फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ और जिस तारीख को फिल्म रिलीज होगी उसका भी शुक्र ग्रह से संबंध है (तानाजी के ट्रेलर रिलीज की तारीख 19-11-2019, लकी नंबर- 1 (तारीख 19= 1+9=10=1) भाग्यांक= 6 (तारीख, महीना और साल= 19+11+2019=1+2+3=6) यानि ट्रेलर रिलीज के दिन का लकी नंबर- 1 और डेस्टेनी नंबर यानि भाग्यांक 6 वहीं फिल्म तानाजी अगले साल 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी (लकी नंबर-1, डेस्टेनी नंबर= 6, (10-01-2020=1+1+4=6) फिल्मी की रिलीज की तारीख का लकी नंबर 1 है और डेस्टनी नंबर 6 है जो ट्रेलर के रिलीज की तारीख से पूरा-पूरा मैच कर रहा है अंक ज्योतिष में 1 नंबर सूर्य का नंबर माना जाता है जो सोलर सिस्टम का बॉस है सूर्य यश, सम्मान दिलाता है और शुक्र दौलत और शोहरता दिलाता है दोनों का संयोग फिल्म के लिए बहुत शुभ रहेगा. फिल्म तानाजी अजय देवगन की 100वीं फिल्म है इसका नंबर भी 1 बन रहा है जो इस फिल्म से जुड़ रहा है ये फिल्म अजय देवगन को मान-सम्मान और धन दौलत सबकुछ दिलाएगी.

Advertisement

क्यों बदली गई तानाजी की इंग्लिश स्पेलिंग

अंक ज्योतिष में नाम का भी विशेष महत्व माना जाता है लोग नाम की स्पेलिंग बदल कर अपने लक को बढ़ाते हैं फिल्म तानाजी की स्पेलिंग का योग 9 है ( TANHAJI=18=9) और अजय देवगन के नाम का योग भी 9 है  (Ajay Devgn= 4+5=9), अंक ज्योतिष में 9 नंबर मंगल ग्रह का नंबर माना जाता है मंगल ग्रह पराक्रम, वीरता, सेना का कारक माना जाता है फिल्म में अजय देवगन मराठा योद्धा सूबेदार तानाजी मालूसरे की भूमिका में नजर आएंगे, जिनकी वीरता की गवाही इतिहास दे रहा है. फिल्म के नाम का योग और अजय देवगन के नाम का योग दोनों 9 नंबर पर होना फिल्म को और विशेष बनाता है फिल्म देशभक्ति, वीरता, साहस और शौर्य से भरी होगी.

Advertisement
Advertisement