अभिनेता अजय देवगन की अगली फिल्म 'दृश्यम' की रिलीज डेट आ चुकी है. 31 जुलाई 2015 को फिल्म रिलीज की जाएगी. फिल्म में अजय के साथ श्रिया शरण, तब्बू और रजत कपूर भी हैं. फिल्म के डायरेक्टर निशिकांत कामत हैं.
यह साउथ की सुपरहिट फिल्म 'दृश्यम' की हिंदी रीमेक है, जिसमें सुपरस्टार मोहनलाल मुख्य भूमिका में थे.
वायकॉम मोशन पिक्चर्स और पैनोरमा स्टूडियो की तरफ से कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और अजीत अंधारे इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं.