हाल ही आयोजित एक ब्यूटी अवॉर्ड शो के दौरान काजोल और कंगना रनोट का आमना सामना हुआ. शो के दौरान काजोल ने ही कंगना को अवॉर्ड सौंपा, लेकिन दोनों एक दूसरे के साथ काफी असहज महसूस कर रही थीं. यही नहीं, पूरे समारोह में दोनों एक दूसरे से कन्नी काटती भी नजर आईं.
दरअसल, काजोल और कंगना के बीच तनातनी की वजह अजय देवगन हैं! बताया जाता है कि फिल्म 'वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई' की शूटिंग के दौरान अजय और कंगना एक दूसरे के काफी करीब आ गए थे. अफेयर की अफवाहों ने तब और तूल पकड़ा जब कगंना को 'रासकल्स' और 'तेज' के लिए साइन किया गया. तब यह भी कहा जा रहा था कि कंगना अजय को लेकर काफी इमोशनल हो चुकी हैं.
अफवाहों से इतर अफेयर की इस चर्चा पर दोनों ओर से कभी कोई सफाई नहीं दी गई, लेकिन अवॉर्ड शो के दौरान जिस तरह कंगना और काजोल ने एक दूसरे को इग्नोर किया, जाहिर है कि सबकुछ ठीक नहीं है.