scorecardresearch
 

कॉफी विद करण: अजय देवगन के इस जवाब के लिए करण जौहर ने दी उन्हें शानदार ऑडी कार

Ajay devgan won an audi car with his answer on koffee with karan season six अजय के इस जवाब पर उनकी पत्नी काजोल ने कहा था कि मुझे लगता है कि अजय ऑडी कार जीत रहे हैं और उनकी बात सही साबित हुई.

Advertisement
X
अजय देवगन, काजोल और करण जौहर Photo इंस्टाग्राम
अजय देवगन, काजोल और करण जौहर Photo इंस्टाग्राम

Advertisement

कॉफी विद करण के सीजन 6 में बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने शिरकत की. करण जौहर ने शो के दौरान रैपिड फायर राउंड को मजेदार बनाने के लिए एक दिलचस्प घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि इस सीजन के बेस्ट जवाब को एक शानदार ऑडी कार मिलेगी. सीजन 6 में रणवीर सिंह से लेकर आमिर खान तक ने काफी मजेदार जवाब दिए लेकिन ऑडी कार को अजय देवगन जीतने में कामयाब रहे.

दरअसल करण जौहर ने अजय देवगन से पूछा था कि वो एक अंधविश्वास जिसमें आपको विश्वास करने का दुख रहेगा? इस पर अजय ने कहा था कि मुझे लगता था कि करण जौहर की जो फिल्में क अक्षर से शुरू होती हैं, वे हिट हो जाती हैं. लेकिन मेरा ये विश्ववास बुरी तरह चरमरा गया जब हमने साथ में काल फिल्म की थी. गौरतलब है कि करण जौहर द्वारा प्रोड्यूस और अजय देवगन द्वारा अभिनीत फिल्म 'काल' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी. अजय के इस जवाब पर उनकी पत्नी काजोल ने कहा था कि मुझे लगता है कि अजय ऑडी कार जीत रहे हैं और उनकी बात सही साबित हुई.

Advertisement

View this post on Instagram

The posers and the swag wala boy who didn’t read the dress code!!!!😂❤️ @varundvn

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

View this post on Instagram

It is all about the simple pleasures in life.

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn) on

View this post on Instagram

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn) on

View this post on Instagram

With my childhood buddies !!! The most wonderful siblings ever! @shwetabachchan @bachchan #koffeewithkaran @starworldindia @hotstar

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

इसके अलावा आमिर खान के जवाब ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थी. उनसे पूछा गया था कि अगर किसी बोट पर शाहरुख और सलमान मौजूद हों और आप किसी एक स्टार को बचा सकते हों तो आप किसे बचाएंगे? इस पर आमिर ने कहा था कि 'मैं शाहरुख को बचाऊंगा क्योंकि मैं जानता हूं कि भाई तो कभी नहीं डूबेंगे.' रिपोर्ट्स के मुताबिक, जजेस के लिए सीजन के बेस्ट जवाब चुनने के लिए काफी कशमकश भरा दौर चला था. जजों के इस पैनल में मलाइका अरोड़ा, किरण खेर, मल्लिका दुआ और वीर दास शामिल थे. करण ने हाल ही में अपने बच्चों यश और रुही का सेकेंड बर्थ डे मनाया था.

Advertisement
Advertisement