वो एक सीरियस वाला एक्टर है. एक्शन करता है. पुलिस बनकर करप्शन से लड़ता है. थोड़ी बहुत कॉमेडी भी कर लेता है. पर डांस!! वो भी
माइकल जैक्सन जैसा. लेकिन गुरु अगर प्रभु देवा हो, तो कोई भी माइकल जैक्सन बन सकता है. यही हुआ है अजय देवगन के साथ. प्रभु देवा के
निर्देशन में बन रही फिल्म 'एक्शन जैक्सन' का फर्स्ट लुक रिलीज हो चुका है.
स्टाइलिश जैकेट और सिर पर हैट के साथ अजय एक नए ही गेटअप में हैं. दर्शकों को ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है. इंडिया के माइकल जैक्सन कहे जाने वाले प्रभु देवा इस फिल्म के माध्यम से पॉप आइकन माइकल जैक्सन को श्रद्धांजलि देंगे.
फिल्म में अजय देवगन और प्रभु देवा पर साथ में भी एक गाना फिल्माया जाएगा. फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा बतौर लीड एक्ट्रेस होंगी.