scorecardresearch
 

काजोल संग सेल्फी पर बोले अजय, 'प्यार-शादी के लिए करनी पड़ती हैं ये चीजें'

बॉलीवुड कपल के रूप में कामयाब जोड़ी अजय देवगन और काजोल यूं तो अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा बात करते नजर नहीं आते, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि ये कपल बोरिंग है. अजय और काजोल आज भी कितने रोमांटिक है ये उन्होंने साबित कर दिया है.

Advertisement
X
अजय देवगन  और काजोल
अजय देवगन और काजोल

Advertisement

बॉलीवुड कपल के रूप में कामयाब जोड़ी अजय देवगन और काजोल यूं तो अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा बात करते नजर नहीं आते, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि ये कपल बोरिंग है. अजय और काजोल आज भी कितने रोमांटिक है ये उन्होंने साबित कर दिया है.

पहली मुलाकात के बाद क्यों फिर काजोल से मिलना नहीं चाहते थे अजय?

दरअसल काजोल ने सोशल मीडिया पर अजय देवगन के साथ एक खूबसूरत सेल्फी पोस्ट की है. इस सेल्फी में उन्होंने एक फनी कैप्शन भी दिया है. काजोल ने कैप्शन में लिखा है, मैं: चलो एक सेल्फी ले ना, अजय: फिर से????

एक साल बाद हुआ काजोल-करण का पैचअप, बर्थ डे पार्टी में साथ आए नजर

अजय देवगन ने काजोल के इस ट्वीट के जवाब में लिखा, 'हम प्यार और शादी के लिए इस तरह की चीजें करते रहते हैं.'

Advertisement

फोटो शेयर कर TROLL हुईं काजोल, कमल हासन ने कहा- बख्श दो

बता दें कि पिछले दिनों ही काजोल अमिताभ बच्चन और कमल हासन संग एक तस्वीर को पोस्ट करने को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं थीं. दरसअल बीते दिनों आयोजित 23वें कोलकाता इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल (KIFF) में पहुंची काजोल ने बिग बी और कमल हासन के साथ एक तस्वीर शेयर की थी. जिसे शेयर करते हुए काजोल ने लिखा था, 'सेल्फी विद टू लेजेंड्स'. काजोल के इस कैप्शन को लेकर ट्रोलर्स ने लिखा था, जब आपके हाथ इन दोनों दिग्गजों के पीछे हैं तो आपने पीछे से कैसे सेल्फी ले ली...? 

Advertisement
Advertisement