डॉटर्स डे पर बॉलीवुड के कई स्टार्स ने इंस्टाग्राम पर अपनी पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें कई बड़ स्टार्स भी हैं जिन्होंने डॉटर्स डे विश करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया है. इस लिस्ट में अजय देवगन और काजोल का भी नाम जुड़ गया है.
बॉलीवुड के पावर कपल अजय देवगन और काजोल ने सोशल मीडिया पर डॉटर्स डे विश किया है. उन्होंने अपनी बेटी न्यासा की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. काजोल ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें वह न्यासा को हग कर रही हैं. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, तुम मेरी बाहों में हमेशा फिट रहोगी.
View this post on Instagram
You will always fit in my arms ❤ @nysadevgan #HappyDaughtersDay
Advertisement
अजय देवगन ने अपने बेटे युग और बेटी न्यासा की एक तस्वीर शेयर की है. इसमें अजय देवगन अपने बच्चों के साथ स्विमिंग पूल में मौजूद हैं. अजय ने लिखा, हमें आज के अलावा हर दिन डॉटर्स डे को सेलिब्रेट करना चाहिए.
View this post on Instagram
Daughters should be celebrated everyday, even more so TODAY. #DaughtersDay
अजय देवगन और काजोल की शादी के चार साल बाद 20 अप्रैल 2003 को न्यासा का जन्म हुआ था. युग का जन्म 13 सितंबर 2010 में हुआ था.
वहीं महेश बाबू और नम्रता ने भी अपनी बेटी सितारा का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. महेश ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, हैप्पी डॉटर्स डे मेरी बच्ची... सितारा आप मेरी सबसे प्यारी, सुंदर और शरारती बेटी हो.
View this post on Instagram
काजोल ने इंस्टाग्राम पर युग को बर्थडे विश भी किया था. इसमें उन्होंने युग का एक पुराना Dubsmash वीडियो शेयर किया था जिसमें वे फनी एक्सप्रेशन्स देते नजर आए थे. वीडियो उस समय का था जब वे 3 साल के थे. वीडियो में वे बेहद क्यूट नजर आ रहे हैं. काजोल ने कैप्शन में लिखा- ''3 साल की उम्र में ये अद्भुत थे और 9 साल की उम्र में भी इनका कोई जवाब नहीं. हैप्पी बर्थडे युग.''