scorecardresearch
 

जब अपनी स्पेशल डाइट को भुला बैठे अजय और करीना

सिंघम रिटर्न्स में अजय देवगन और करीना कपूर की जोड़ी रोहित शेट्टी के निर्देशन में धमाल मचाने के लिए तैयार है. लेकिन फिल्म की शूटिंग के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि इन दोनों ने अपनी स्पेशल डाइट को छोड़ स्थानीय व्यंजनों का जमकर लुत्फ लिया.

Advertisement
X
अजय देवगन के साथ करीना कपूर
अजय देवगन के साथ करीना कपूर

सिंघम रिटर्न्स में अजय देवगन और करीना कपूर की जोड़ी रोहित शेट्टी के निर्देशन में धमाल मचाने के लिए तैयार है. लेकिन फिल्म की शूटिंग के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि इन दोनों ने अपनी स्पेशल डाइट को छोड़ स्थानीय व्यंजनों का जमकर लुत्फ लिया.

Advertisement

फिल्म प्रोडक्शन से जुड़े सूत्र बताते हैं कि अजय देवगन और करीना कपूर न सिर्फ खुद के लिए बल्कि पूरी टीम की खातिर स्थानीय व्यंजन मंगाते थे. जिसमें पारसी डेयरी की सैंडविच आइसक्रीम, जिमी बॉय की पटराना मच्छी, बन मस्का, कटिंग चाय, वड़ा पाव, मिसल पाव तथा अन्य कई प्रकार के व्यंजन थे.

सूत्रों के मुताबिक, 'अजय सर और करीना मुंबई में ही रहते हैं तो वे जानते हैं कि यहां कहां से बेहतरीन खाना मिल सकता है. जब हम पहले शेड्यूल के लिए मुंबई में थे तो उस समय हम या तो रेस्तरां मे जाते थे या फिर सेट पर खाने के लिए स्थानीय व्यंजन मंगाते थे. दोनों की कोशिश रहती थी कि सेट पर मौजूद सभी लोग खाएं और खासकर जो मुंबई से नहीं हैं.' असली जायका तो 15 अगस्त को फिल्म के रिलीज होने के बाद ही आएगा.

Advertisement
Advertisement