अजय देवगन और काजोल अपने बच्चे न्यासा और युग को ग्लैमरस दुनिया की चकाचौंध और पैपराजी से दूर रखते हैं. हाल ही में अजय देवगन अजमेर शरीफ दरगाह गए. यहां अजय के साथ उनके बेटे युग भी थे. यहां अजय देवगन और उनके बेटे को भीड़ ने घेर लिया. अजमेर शरीफ का ये वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है.
वीडियो में अजय देवगन अपने बेटे को भीड़ से बचाते हुए ले जा रहे हैं. साथ ही वो लोगों से दूर रहने के लिए भी बोल रहे हैं. इस दौरान अजय थोड़े गुस्से में भी दिखे. अजय देवगन को भीड़ से बचाने के लिए पुलिस ने कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए हालांकि, फिर भी अजय देवगन को भारी भीड़ की धक्का-मुक्की का सामना करना पड़ा.
EXCLUSIVE SIR #AJAYDEVGN WITH SON #YUG GET MOBBED AT #AJMERSHARIF DARGAH TODAY ❤️❤️❤️❤️🙏🙏🙏🙏🙏🙏@ajaydevgn pic.twitter.com/TFRKaIa3BL
— D.A.I.S.H.I.N.G S.H.I.V.A D.I.X.I.T (@ShivaDixit8) November 4, 2019
क्या है अजय के अपकमिंग प्रोजेक्ट?
वर्कफ्रंट पर, अजय देवगन आखिरी बार फिल्म "दे दे प्यार दे" में दिखे थे. इस फिल्म में रकुल प्रीत और तब्बु भी अहम रोल में थी. फिल्म को काफी पसंद किया गया था. इसके अलावा उनकी फिल्म "तानाजी द अनसंग वॉरियर" भी कतार में है. फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया जा चुका है. इस फिल्म में अजय एक्शन अवतार में नजर आएंगे. इस फिल्म में काजोल और सैफ अली खान भी मुख्य भूमिका में होंगे. इस फिल्म को ओम राउत डायरेक्ट कर रहे हैं. ये फिल्म 10 फरवरी 2020 को रिलीज होने जा रही है.
इसके अलावा अजय एक और फिल्म के चलते भी चर्चा में हैं. भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया नाम की इस फिल्म में वे स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म में संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, परिणीति चोपड़ा, राणा दग्गुबाती, प्रनीथा सुभाष और एमी विर्क जैसे सितारे नजर आएंगे.