बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन भले 2015 की दीवाली पर बॉक्स ऑफिस पर न दिखें, लेकिन 2016 और 2017 की दीवाली पर रुपहले पर्दे पर उन्हीं का दबदबा होने वाला है.
एक बयान में कहा गया कि अजय के निर्देशन की आगामी फिल्म 'शिवाय' की रिलीज डेट जनवरी 2017 की बजाय 2016 की दीवाली कर दी गई है. वहीं उनकी 'सन ऑफ सरदार' (2012) का सीक्वल भी दीवाली 2017 को रिलीज होने की कतार में है.'
अजय 'शिवाय' से निर्देशन में वापसी कर रहे हैं, जिसमें वह 17 साल की नवोदित अभिनेत्री सायेशा सहगल के साथ मुख्य भूमिका में होंगे. अजय के निर्देशन की पिछली फिल्म 'यू मी और हम' थी.
Sorry yaar, duniya bekar bina Son of Sardaar! Get ready for the sequel releasing Diwali 2017.
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) May 27, 2015
वहीं 'सन ऑफ सरदार 2' में वह सरदार की भूमिका में ही दिखेंगे. अजय ने एक ट्वीट में लिखा, 'सॉरी यार, दुनिया बेकार बिना सन ऑफ सरदार! सीक्वल के लिए रहें तैयार. 2017 की दीवाली पर रिलीज हो रहा है.'