scorecardresearch
 

2016, 2017 की दीवाली पर अजय देवगन करेंगे धमाका

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन भले 2015 की दीवाली पर बॉक्स ऑफिस पर न दिखें, लेकिन 2016 और 2017 की दीवाली पर रुपहले पर्दे पर उन्हीं का दबदबा होने वाला है.

Advertisement
X
अजय देवगन
अजय देवगन

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन भले 2015 की दीवाली पर बॉक्स ऑफिस पर न दिखें, लेकिन 2016 और 2017 की दीवाली पर रुपहले पर्दे पर उन्हीं का दबदबा होने वाला है.

Advertisement

एक बयान में कहा गया कि अजय के निर्देशन की आगामी फिल्म 'शिवाय' की रिलीज डेट जनवरी 2017 की बजाय 2016 की दीवाली कर दी गई है. वहीं उनकी 'सन ऑफ सरदार' (2012) का सीक्वल भी दीवाली 2017 को रिलीज होने की कतार में है.'

अजय 'शिवाय' से निर्देशन में वापसी कर रहे हैं, जिसमें वह 17 साल की नवोदित अभिनेत्री सायेशा सहगल के साथ मुख्य भूमिका में होंगे. अजय के निर्देशन की पिछली फिल्म 'यू मी और हम' थी.

वहीं 'सन ऑफ सरदार 2' में वह सरदार की भूमिका में ही दिखेंगे. अजय ने एक ट्वीट में लिखा, 'सॉरी यार, दुनिया बेकार बिना सन ऑफ सरदार! सीक्वल के लिए रहें तैयार. 2017 की दीवाली पर रिलीज हो रहा है.'

Advertisement
Advertisement