अजय देवगन की फिल्म बादशाहो धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही है. बादशाहो ने बॉक्स ऑफिस पर छठवें दिन तक वर्ल्डवाइल्ड कुल 85.69 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. यानी 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने से कुछ ही दूर है.
Box Office: 3 साल के बाद अजय की सबसे बड़ी ओपनिंग, पहले दिन बादशाहो ने कमाए 12 करोड़
भारत की बात करें तो बादशाहो ने 5 0करोड़ रुपए से ज्यादा कमा लिए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म हर दिन औसतन 6 करोड़ तक की कमाई कर रही है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्वीट में बताया है कि बादशाहो ने बॉक्स ऑफिस पर पकड़ बना रखी है. शुक्रवार को फिल्म ने 12.60 करोड़ रुपए, शनिवार को 15.60 करोड़ रुपए, रविवार को 15.10 करोड़ रुपए, सोमवार को 6.82 करोड़ रुपए और मंगलवार को 6.12 करोड़ रुपए की कमाई की है. फिल्म की कुल कमाई 56.24 करोड़ रुपए हो गई है.
Box office पर बादशाहो ने फर्स्ट वीकेंड पर की इतनी कमाई
आगे फिल्म की कमाई घटने की आशंका है, क्योंकि शुक्रवार यानी 8 सितबंर को दो फिल्में डैडी और पोस्टर ब्वॉयज रिलीज हो रही है. डैडी में अर्जुन रामपाल हैं तो पोस्टर बॉयज में सनी और बॉबी देओल. इन फिल्मों से मिलन लूथरिया के निर्देशन में बनी बादशाहो को टक्कर मिलना तय है. बादशाहो में अजय के अलावा ईशा गुप्ता, इमरान हाशमी, विद्युत जामवाल और संजय मिश्रा भी हैं. बता दें कि फिल्म बादशाहो का बजट 80 करोड़ रुपए है.