scorecardresearch
 

Box office पर बादशाहो ने फर्स्ट वीकेंड पर की इतनी कमाई

बादशाहो ने शुक्रवार को 12.03 करोड़ और शनिवार को 15.60 करोड़ की कमाई की है. रविवार को कुल कलेक्शन 16 करोड़ रुपए का रहा.

Advertisement
X
Baadshaho
Baadshaho

Advertisement

अजय देवगन की फिल्म बादशाहो बॉक्स ऑफिस पर निर्माताओं की उम्मीद के मुताबिक कलेक्शन कर रही है. बादशाहो ने फर्स्ट वीकेंड पर 43.63 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. अजय देवगन और इमरान हाशमी स्टारर इस फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिली है.

हिट की ओर बादशाहो, ये है साल की 7 बड़ी फिल्मों का शुरुआती कलेक्शन

फिल्म ने शुक्रवार को 12.03 करोड़ और शनिवार को 15.60 करोड़ की कमाई की है. रविवार को कुल कलेक्शन 16 करोड़ रुपए का रहा. इस तरह फिल्म ने वीकेंड के तीनों दिन में कुल 43.63 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन इस फिल्म को 25-30 प्रतिशत की ओपनिंग मिली.

इस कलेक्शन को देखकर तो लगता है कि कमाई की यह धुआंधार रफ्तार अभी थमने वाली नहीं है. 80 करोड़ के कुल बजट में बनी इस फिल्म के एक हफ्ते के कारोबार से साफ हो जाएगा कि अजय बॉक्स ऑफिस के बादशाह बन पाएंगे या नहीं.

Advertisement

इससे पहले रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्में शिवाय, दृश्यम और एक्शन जैक्सन को इतनी अच्छी ओपनिंग नहीं मिली थी. इससे पहले साल 2014 में आई अजय की फिल्म सिंघम रिटर्न्स को शानदार ओपनिंग मिली थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 32.09 करोड़ रुपये की कमाई की. इस फिल्म की कुल कमाई की बात करें तो फिल्म ने दुनियाभर में 158 करोड़ रुपये की कलेक्शन की.

Advertisement
Advertisement