अजय देवगन की फिल्म बादशाहो बॉक्स ऑफिस पर निर्माताओं की उम्मीद के मुताबिक कलेक्शन कर रही है. बादशाहो ने फर्स्ट वीकेंड पर 43.63 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. अजय देवगन और इमरान हाशमी स्टारर इस फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिली है.
हिट की ओर बादशाहो, ये है साल की 7 बड़ी फिल्मों का शुरुआती कलेक्शन
फिल्म ने शुक्रवार को 12.03 करोड़ और शनिवार को 15.60 करोड़ की कमाई की है. रविवार को कुल कलेक्शन 16 करोड़ रुपए का रहा. इस तरह फिल्म ने वीकेंड के तीनों दिन में कुल 43.63 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन इस फिल्म को 25-30 प्रतिशत की ओपनिंग मिली.
इस कलेक्शन को देखकर तो लगता है कि कमाई की यह धुआंधार रफ्तार अभी थमने वाली नहीं है. 80 करोड़ के कुल बजट में बनी इस फिल्म के एक हफ्ते के कारोबार से साफ हो जाएगा कि अजय बॉक्स ऑफिस के बादशाह बन पाएंगे या नहीं.
इससे पहले रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्में शिवाय, दृश्यम और एक्शन जैक्सन को इतनी अच्छी ओपनिंग नहीं मिली थी. इससे पहले साल 2014 में आई अजय की फिल्म सिंघम रिटर्न्स को शानदार ओपनिंग मिली थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 32.09 करोड़ रुपये की कमाई की. इस फिल्म की कुल कमाई की बात करें तो फिल्म ने दुनियाभर में 158 करोड़ रुपये की कलेक्शन की.