बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म 'बादशाहो' का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है. इस फिल्म के डायरेक्टर मिलन लूथरिया हैं. यह फिल्म 1 सितंबर को रिलीज हो रही है.
अजय देवगन ने ट्विटर पर पोस्टर शेयर किया. उन्होंने लिखा, '1975 की इमरजेंसी... 96 घंटे... 600 किलोमीटर... 'बादशाहो' की आंधी जल्द आ रही है'.
1975 EMERGENCY...96 hours...600km...1 Armored Truck...Millions in Gold & 6 BADASSES. Baadshaho Sandstorm Is Coming! pic.twitter.com/pPF3DZ0hoH
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) June 12, 2017
बता दें कि 'बादशाहो' फिल्म में अजय देवगन, इमरान हाश्मी और मिलन लूथरिया दूसरी बार एक साथ काम कर रहे हैं. इससे पहले यह तीनों 'वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई' में एक साथ काम कर चुके हैं. इस फिल्म में अजय देवगन और इमरान हाश्मी के अलावा इलियाना डिक्रूज भी है. वहीं सनी लियोनी इस फिल्म में एक स्पेशल डांसर नंबर करेंगी. फिल्म के डॉयलॉग्स रजत अरोड़ा ने लिखे हैं.
अजय की इस फिल्म की कहानी का प्लॉट इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान की इमरजेंसी के समय से लिया गया है.
'बादशाहों' की ज्यादातर शूटिंग जोधपुर शहर की तंग गलियों में की गई. वहीं कुछ हिस्सा शहर के बाहर फिल्माया गया. इस फिल्म की शूटिंग के लिए इन सभी कलाकारों का दो महीने में कई बार जोधपुर आना-जाना लगा रहा था. अनुमति के अभाव में एक-एक बार जोधपुर और जैसलमेर में फिल्म की शूटिंग को रोका भी गया. इस फिल्म की रिलीज डेट तीन बार बदली जा चुकी है.
पहले इसे 26 जनवरी को रिलीज किया जाना था. बाद में इसे आगे बढ़ाकर बारह मई किया गया, लेकिन अब इसकी रिलीज डेट एक सितम्बर 2017 तय की गई है. जोधपुर के लोगों को इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार है ताकि वे देख सके कि उनके शहर को इस फिल्म में किस तरह दिखाया गया है.