अजय देवगन की फिल्म रेड शुक्रवार को रिलीज हुई. इस फिल्म ने पहले दिन आशा के अनुरूप कमाई की है. सत्य घटना पर आधारित बताई जा रही है इस फिल्म की सकारात्मक समीक्षाएं देखने को मिलीं.
बताया जा रहा है कि फिल्म ने पहले दिन कुल 10.04 करोड़ रुपए की कमाई की है. क्रिटिक और फिल्म जानकार तरण आदर्श ने अपने ट्वीट में लिखा, रेड के मॉर्निंग शोज की सामान्य शुरुआत होने के बाद इवनिंग और नाइट शोज में ये आगे बढती गई. एक नॉन मसाला और वास्तविक घटना पर बनी फिल्म की शुरुआत दो अंकों में होना काबिले तरीफ है. शनिवार और रविवार को बड़ी कमाई की उम्मीद है. शुक्रवार को फिल्म ने 10.04 करोड़ कमाए.
After an ordinary start in morning shows, #Raid jumped post noon onwards... Evening/night shows saw super growth... A double digit start for a non-masala, realistic film is heartening... Strong word of mouth should boost numbers on Sat and Sun... Fri ₹ 10.04 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 17, 2018
दूसरी ओर 23 फरवरी को रिलीज हुई फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी तीसरे हफ्ते में भी अच्छी कमाई कर रही हैं. फिल्म सौ करोड़ के करीब पहुंचने वाली है. इस फिल्म ने 94.91 का कलेक्शन कर लिया है. इसे विदेश में भी पसंद किया जा रहा है.
BOX OFFICE: पद्मावत के बाद सोनू के टीटू की स्वीटी 2018 की हाइएस्ट ग्रॉसर फिल्म
बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है ये फिल्म साल की दूसरी हाइएस्ट ग्रॉसर फिल्म बन गई है. पद्मावत के बाद ये फिल्म साल 2018 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट्स ने पहले ही फिल्म की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट को उम्मीद से परे बताया था.. फिल्म ने विदेशों में दो हफ्तों में 12 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है.
BO: 'सोनू के टीटू की स्वीटी' की कमाई जारी, जानें कितने करोड़ कमाए
काफी विवादों के बीच 25 जनवरी को रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत ने अब तक 390 से 400 करोड़ की कमाई घरेलू बाजार में कर ली है.