scorecardresearch
 

बॉलीवुड में एंट्री ले रही हैं दिलीप कुमार की नातिन

दिलीप कुमार और सायरा बानो की नातिन अजय देवगन की फिल्‍म 'शिवाय' के साथ बॉलीवुड में एंट्री ले रही हैं.

Advertisement
X
दिलीप कुमार और सायरा बानो की नातिन साएशा
दिलीप कुमार और सायरा बानो की नातिन साएशा

दिलीप कुमार और सायरा बानो की नातिन अजय देवगन की फिल्‍म 'शिवाय' के साथ बॉलीवुड में एंट्री ले रही हैं.

Advertisement

साएशा सायरा के भाई शाहीन अहमद की नातिन और अभिनेता सुमित सहगल की बेटी हैं. फिल्‍म के निर्माता-निर्देशक अजय देवगन ही हैं.

सूत्रों की मानें तो इस फिल्‍म पर बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों की नजर थी, लेकिन अजय को इसके लिए किसी नए चेहरे की तलाश थी. कई ऑडिशंस के बाद अजय ने साएशा को चुना.

साएशा के लिए अजय जैसे बड़े अभिनेता के साथ बड़े पर्दे पर डेब्‍यू करने का बहुत अच्‍छा मौका है. आपको बता दें कि साएशा के पिता सुमित भी 90 के दशक में अभिनेता थे, जिन्होंने सौदा, स्वर्ग जैसा घर और अपना देश पराये लोग जैसी फिल्मो में काम किया.

Advertisement
Advertisement