scorecardresearch
 

जब काजोल ने अजय देवगन से कहा- चलो सेल्फी क्ल‍िक करते हैं, फिर हुआ ये

शादी के 21 साल बाद भी काजोल और अजय देवगन का रिश्ता मजबूत बना हुआ है और ये दोनों साथ में खूब मस्ती भी करते रहते हैं. अब काजोल ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर बताया है कि क्या हुआ जब उन्होंने अजय से अपने साथ एक सेल्फी लेने के लिए कहा.

Advertisement
X
अजय देवगन और काजोल
अजय देवगन और काजोल

Advertisement

अजय देवगन और काजोल कभी भी अपने फैंस को रिलेशनशिप गोल्स देने में कमी नहीं छोड़ते. इन दोनों की जोड़ी जितनी अलग है, उससे ज्यादा दिलचस्प है इनका बॉन्ड. जहां अजय एक सीरियस आदमी हैं तो वहीं काजोल का चुलबुला अंदाज किसी से छुपा नहीं है. ये जोड़ी इस बात का सबसे बड़ा सबूत है कि अपोजिट आपको आकर्षित करते हैं.

काजोल-अजय और सेल्फी

शादी के 21 साल बाद भी काजोल और अजय देवगन का रिश्ता मजबूत बना हुआ है और ये दोनों साथ में खूब मस्ती भी करते रहते हैं. अब काजोल ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर बताया है कि क्या हुआ जब उन्होंने अजय से अपने साथ एक सेल्फी लेने के लिए कहा.

काजोल ने अपने घर की सीढ़ियों पर बैठे एक बहुत प्यारी सी फोटो शेयर की है, जिसे अजय देवगन ने खींचा है. इस फोटो को शेयर करते हुए काजोल ने बताया कि उन्होंने अजय देवगन से सेल्फी खींचने से कहा तो उन्होंने काजोल को बैठकर उनकी फोटो खींच दी. काजोल ने लिखा, 'मैं: बेबी चलो एक सेल्फी लेते हैं.

Advertisement

पति: जाओ वहां बैठो मैं फोटो लेता हूं.

मैं: सेल्फी का मतलब तुम और मैं साथ में खड़े होते हैं और हम दोनों में से एक फोटो खींचेगा.

पति का जवाब: ये फोटो.'

View this post on Instagram

Me: Baby let's take a selfie na Hubby: Go sit there I will take it Me: Selfie means both of us together and someone in the pic clicks it. His answer 👆 😋

A post shared by Kajol Devgan (@kajol) on

दोस्तों संग शाहरुख खान की बेटी सुहाना ने किया पोज, वायरल हुईं Photos

पारस-शहनाज को नहीं पसंद आए कंटेस्टेंट्स के गिफ्ट्स, जलाए टेडी बीयर-कार्ड्स

बता दें कि अजय देवगन और काजोल की जोड़ी को पिछली बार फिल्म तानाजी में देखा गया था. इन दोनों की केमिस्ट्री जनता को खूब भायी थी. फिल्म में सैफ अली खान ने नेगेटिव रोल निभाया था, जिसकी सराहना हुई थी.

Advertisement
Advertisement