एक्टर अजय देवगन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'टोटल धमाल' को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म 22 फरवरी को रिलीज होगी. ये मल्टीस्टारर फिल्म है. इसमें अजय के अलावा, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, अरशद वारसी, रितेश देशमुख और जावेद जाफरी जैसे सितारे हैं. इसके अलावा अजय अपनी दूसरी फिल्म 'दे दे प्यार दे' को लेकर भी सुर्खियो में हैं. इसमें रकुल प्रीत भी अहम भूमिका में हैं. फिल्म को लव रंजन और भूषण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं.
बता दें, मूवी की डेट को लेकर सस्पेंस बना हुआ था. पहले फिल्म 15 मार्च को रिलीज होने वाली थी. लेकिन अब मूवी 17 मई को रिलीज होगी. मुंबई मिरर की खबर के मुताबिक, फिल्म को नई रिलीज डेट मिल गई है. अब मूवी 17 मई को रिलीज होगी. ये फिल्म सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की 'जबरिया जोड़ी' से क्लैश करेगी.
ऐसी खबरें हैं कि 20 दिनों के अंदर में एक ही एक्टर की दो फिल्में रिलीज होना बिजनेस के लिए अच्छा नहीं है. दोनों फिल्मों की मार्केटिंग कैंपेनिंग में टकराव हो सकता था. इसी कारण से मेकर्स ने ऐसा फैसला लिया है.
View this post on Instagram
Tune in at 2 PM to catch our first song #PaisaYehPaisa from #TotalDhamaal.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
भूषण कुमार ने भी इस खबर को कंफर्म किया है. उन्होंने कहा,' DDPD एक कमर्शियल एंटरटेनर है. इसके लिए एक अच्छी रिलीज़ डेट होनी चाहिए. हमें नहीं लगता कि टोटल धमाल और हमारी फिल्म को 15-20 दिनों के भीतर रिलीज़ होना चाहिए. 17 मई एक अच्छी तारीख है.'
वर्क फ्रंट की बात करें तो अजय देवगन पीरियड फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर की शूटिंग भी कर रहे हैं. इस फिल्म में 12 साल बाद अजय देवगन और सैफ अली खान भी एक साथ पर्दे पर नजर आएंगे. फिल्म की कहानी 1670 के सिंहगढ़ युद्ध पर बेस्ड है.