एक्टर अजय देवगन का कहना है कि 'दृश्यम' पैसा और इज्जत दिलाने वाली एक दुर्लभ है. फिल्म ने अपने शुरुआती वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर 30.03 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.
अजय ने ट्वीट में लिखा, 'मैं 'दृश्यम' को मिल रही प्रतिक्रिया से बहुत संतुष्ट हूं. यह उन दुर्लभ फिल्मों में से एक है जो आपको कमाई के साथ-साथ एक कलाकार के तौर पर सम्मान भी दिलाती है.' निशिकांत कामत निर्देशित 'दृश्यम' जज्बातों और रोमांच से भरी फिल्म है, जो एक स्थानीय केबल ऑपरेटर विजय सल्गाओंकर और उसके परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में तब्बू आईजी मीरा देशमुख की भूमिका में हैं.
शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म में एक्ट्रेस श्रिया सरन भी अहम भूमिका में है.
इनपुट: IANS