अजय देवगन अपनी एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं और हाल में आई उनकी फिल्म शिवाय को काफी पसंद किया गया है. अब जल्द ही आप अजय देवगन को 'बादशाहो' के रूप में नजर आएंगे. इस फिल्म की शूटिंग के पहले दिन उनके साथ इमरान खान और फिल्म की हीरोइन ईशा गुप्ता भी नजर आईं.
अजय देवगन अपनी एक्शन फिल्मों और सीरियस रोल्स के लिए जाने जाते हैं. पिछले एक साल से तो अजय अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म 'शिवाय' की वजह से चर्चा में थे. फिल्म के डायरेक्टर मिलन लुथारिया ने टविटर पर पहले दिन की शूटिंग की फोटो शेयर की है.
अजय की इस फिल्म की कहानी का प्लॉट इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान की इमरजेंसी के समय से लिया गया है. इस फिल्म में इमरान हाशमी को भी कास्ट किया गया है. फिल्म में लीड एक्ट्रेस के रोल में ईशा गुप्ता के अलावा इलियना डी क्रूज भी नजर आ सकती हैं.Wrap time on our first day in Rajasthan 😉😉 pic.twitter.com/1alt8OrKE5
— milan luthria (@milanluthria) December 2, 2016