अजय ने अपनी फिल्म 'शिवाय' का एक नया पोस्टर जारी किया है. हाल ही में 'शिवाय' का टीजर सामने आया था, उसमें भी अजय बेहतरीन एक्शन करते नजर आ रहे हैं.
पोस्टर की बात करें तो यहां आप अजय देवगन और बर्फ की चट्टान देख सकते हैं. जहां अजय देवगन चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. इससे साफ है कि फिल्म में एक्शन तो धमाकेदार होगा. पोस्टर में जितनी बर्फ नजर आ रही है उसे देख कर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि बुल्गारिया में शूटिंग के वक्त पूरी टीम को कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ा होगा.
अजय देवगन ने नया पोस्टर ट्वीट भी किया.
Breathe. Fight. Survive.
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) June 2, 2016
Join the Journey of Shivaay. Follow us on @ShivaayTheFilm pic.twitter.com/WzIA7JWwPE
आपको बता दें कि अजय को ऊंचाई से डर लगता है, लेकिन फिर भी अपनी फिल्म के लिए इतनी ऊंचाई पर शूट कर उन्होंने यह साबित कर दिया कि वो अपने काम के लिए कितने सीरियस हैं.
फिल्म इसी साल दीवाली के मौके पर रिलीज होने वाली होने वाली है. देखते हैं इस फिल्म में अजय दर्शकों के लिए और क्या नया लेकर आते हैं!