पीरियड ड्रामा तानाजी: द अनसंग वॉरियर का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में अजय देवगन, सैफ अली खान और शरद केलकर मुख्य भूमिकाओं में हैं. सोशल मीडिया पर फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है. ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
कैसा लगा लोगों को ट्रेलर?
एक यूजर ने ट्रेलर देख लिखा- तबाही मचा दी. तो एक ने लिखा- यूट्यूब हैंग कर दिया रे. ट्रेलर में सैफ अली खान और अजय देवगन दोनों की एक्टिंग फैंस को पसंद आ रही है. सैफ के रोल की भी तारीफ हो रही है. एपिक, ब्लॉकबस्टर, फाड़ डाला, इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता, सुपर से बहुत बहुत बहुत ऊपर, माइंडब्लोइंग, सुपरहिट, बवाल काट डाला, बॉक्स ऑफिस पर धमाका जैसे कमेंट ट्रेलर को मिल रहे हैं.
Ek Number Bhaoo👌👌💪💪💪
— ASLAM 🇮🇳 (@aslam912924) November 19, 2019
🔥🔥🔥🔥🔥 box office pe dhamka hai
— @kashi (@silent_kashi) November 19, 2019
Babwaaaaal #TanhajiTrailer pic.twitter.com/QSuOwdwAtK
— #TanhajiTrailer (@AjayDevgnMania) November 19, 2019
Wow...Super hit#tanaji #TanhajiTrailer
— rahul joshi (@rahuljosshi) November 19, 2019
One word Mindblowing
— Pradeep Bastola (@PradeepBastola) November 19, 2019
Super se bahut bahut bahut uper😍😍😍😍😍
— Sarika Gupta (@SarikaGupta1980) November 19, 2019
TABAAHII
— Nishant (@NishantADHolic_) November 19, 2019
EPIC 🔥
— DHRUV (@InvincibleDhruv) November 19, 2019
Blockbuster
— T A N H A J I (@DevgnFanHouse) November 19, 2019
PHAD DALA
— T A N H A J I (@DevgnFanHouse) November 19, 2019
its really awesomeeeeeeee Ajay Sir
— sonam Seth (@sonamSeth10) November 19, 2019
Saif was best choice for this role
— Heroic Ajay n Devil saif (@Filmy_Amit) November 19, 2019
Devgan is back again 🔥 🔥 🔥
— ChanDan Sharma (@ChanDanShrma07) November 19, 2019
बता दें कि फिल्म की कहानी तानाजी मालुसरे की जिंदगी पर बेस्ड है. अजय देवगन इस फिल्म में तानाजी मालुसरे बने हैं. तानाजी का निर्देशन ओम राउत ने किया है. फिल्म में सैफ अली खान उदय भान और शरद केलकर छत्रपति शिवाजी महाराज के रोल में दिखेंगे.
तानाजी में काजोल का गेस्ट अपीयरेंस है. वे तानाजी की पत्नी सावित्रीबाई मालुसरे का रोल निभा रही हैं. लंबे अरसे बाद काजोल-अजय को फैंस सिल्वर स्क्रीन पर साथ देखेंगे. तानाजी सिनेमाघरों में 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी. तानाजी की कहानी 17वीं सदी पर आधारित है.
कौन हैं तानाजी मालुसरे
तानाजी मालुसरे वीर मराठा योद्धा थे. वे मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज की सेना में सैन्य नेता थे. तानाजी ने छत्रपति शिवाजी महाराज के साथ कई युद्ध लड़े थे. तानाजी को 1670 में हुए सिन्हागढ़ युद्ध में उनके योगदान के लिए याद किया जाता है.