scorecardresearch
 

जब अजय देवगन ने शि‍ल्पा शेट्टी को तोहफे में दिया कोकरोच से भरा डब्बा

क्या आप अजय देवगन को एक गंभीर शख्सियत समझते हैं तो आपका अंदाजा बिलकुल गलत है? क्योंकि हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसा किया है कि वह भी अब बॉलीवुड के नॉटी ब्वॉयज की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.

Advertisement
X
अजय देगवन
अजय देगवन

Advertisement

जब भी बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन का नाम आए जहन में एक गंभीर शख्स‍ियत का चेहरा आंखों के सामने आ जाता है. स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन अकसर सीरियस मूड में नजर आने वाले एक्टर अजय देवगन से तो सभी वाकिफ हैं लेकिन शायद ही आपका तार्रुफ शरारती अजय देवगन से हुआ हो.

दरअसल हाल ही में अजय देवगन ने एक्ट्रेस शि‍ल्पा शेट्टी संग ऐसा प्रैंक किया कि उनकी नॉटी ब्वॉय की इमेज हमारे सामने आ गई. हाल ही में टीवी रियलिटी शो सुपर डांसर में अपनी फिल्म 'शि‍वाय' के प्रमोशन के लिए पहुंचे. इस शो की जज शि‍ल्पा शेट्टी और डांस कोरियोग्राफर गीता कपूर के लिए गिफ्ट लेकर आए.

शि‍ल्पा शेट्टी को अजय देवगन की ओर से एक बॉक्स मिला जो कि नकली कोकरोच से भरा था. जैसे ही शि‍ल्पा ने इस बॉक्स को खोला उनकी शो पर उनका चेहरा देखने लायक था, वह इतनी डर गईं कि उन्हें खुद को संभालना मुश्किल हो गया, इसी के चलते शूटिंग को कुछ देर तक रोकना भी पड़ा.

Advertisement

खैर अजय देवगन का शि‍ल्पा पर यह प्रैंक कामयाब रहा और दर्शकों को शो पर एक अलग ही तरह का एंटरटेनमेंट मिल गया.

Advertisement
Advertisement