scorecardresearch
 

सिंघम ने दिया मुंबई पुलिस फोर्स को ये खास तोहफा

एक दिन में 32 करोड़. तीन दिन में 77.69 करोड़. ये है बाजीराव सिंघम और डायरेक्‍टर-प्रोड्यूसर रोहित शेट्टी की जोड़ी का जलवा. जिस तरह रोहित अपनी फिल्‍मों में एक्‍शन सीन में गाडि़यों में धमाके करते हैं, वैसी ही धमाकेदार ओपनिंग उनकी फिल्‍म सिंघम रिटर्न्‍स की रही.

Advertisement
X
अजय देवगन
अजय देवगन

एक दिन में 32 करोड़. तीन दिन में 77.69 करोड़. ये है बाजीराव सिंघम और डायरेक्‍टर-प्रोड्यूसर रोहित शेट्टी की जोड़ी का जलवा. जिस तरह रोहित अपनी फिल्‍मों में एक्‍शन सीन में गाड़ियों में धमाके करते हैं, वैसी ही धमाकेदार ओपनिंग उनकी फिल्‍म सिंघम रिटर्न्‍स की रही.

Advertisement

मगर ये सिनेमाई सिंघम सिर्फ बॉक्‍स ऑफिस पर ही नहीं, बल्कि लोगों के दिलों में भी जगह बना रहा है. मंगलवार को अजय देवगन महाराष्ट्र के होम मिनिस्टर आरआर पाटिल से मिले. देवगन ने मंत्री को दो नई कारें भेंट कीं. ये कारें पुलिस फोर्स के लिए हैं. इस दौरान उनके साथ फिल्म के डायरेक्‍टर-प्रोड्यूसर रोहित शेट्टी भी मौजूद थे.

अजय देवगन और रोहित शेट्टी का ये थैंक्यू कहने का तरीका था क्‍योंकि ये दोनों ही लोग उस पुलिस फोर्स के लिए कुछ करना चाहते थे, जिसकी कहानी उन्‍होंने अपनी ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍म में दिखाई. रोहित पहले भी बता चुके हैं मुंबई की अलग अलग लोकेशन पर शूटिंग के दौरान पुलिस फोर्स ने सिंघम रिटर्न्‍स की टीम की हमेशा मदद की.

Advertisement
Advertisement