scorecardresearch
 

सेट पर प्रैंक के लिए मशहूर थे अजय देवगन, अब इसलिए बंद कर दिया मजाक करना

एक्टर अजय देवगन फिल्मों के सेट पर अपने मजाकिया अंदाज के लिए भी मशहूर हैं. लेकिन अब अजय सेट पर मजाक नहीं करते हैं. अजय का कहना है कि उन्होंने लोगों के साथ मजाक करना बंद कर दिया है.

Advertisement
X
अजय देवगन
अजय देवगन

Advertisement

एक्टर अजय देवगन फिल्मों के सेट पर अपने मजाकिया अंदाज के लिए भी मशहूर हैं. लेकिन अब अजय सेट पर मजाक नहीं करते हैं. अजय का कहना है कि उन्होंने लोगों के साथ मजाक करना बंद कर दिया है. हाल ही में अजय, अपनी फिल्म 'दे दे प्यार दे' की स्टार कास्ट तब्बू और रकुलप्रीत के साथ एक टीवी शो 'सा रे गा मा पा लिटिल चैम्प्स' में नजर आए, यहां उनके मजाक के कई किस्से साझा हुए.

अजय देवगन ने बताया, "अब जब लोग मुझे जानते हैं और मुझसे ऐसा ही कुछ करने का उम्मीद रखते हैं, तो मैंने वास्तव में ऐसा करना बंद कर दिया है. बल्कि सबसे मजेदार बात तो यह है भी है कि जब भी सेट पर कुछ गलत होता है तो कास्ट और यूनिट के सदस्य मुझ पर शक करना शुरू कर देते हैं."

Advertisement

वहीं संगीतकार अमाल मलिक ने कहा, "एक बार 'गोलमाल' के सेट पर, एक गाने को देने में मैंने देर कर दी थी और अजय ने हल्के-फुल्के अंदाज में मुझे एक ऐसी कार में बैठने के लिए कहा जो बिना किसी नुकसान के चट्टान से नीचे गिरने वाली थी. ये सुन कर मैं कांपने लगा था."

अजय देवगन फिल्म दे दे प्यार दे में नजर आने वाले हैं. ये कॉमेडी ड्रामा अगले महीने 17 मई को रिलीज होगी. इसमें अजय देवगन और रकुलप्रीत के अलावा तब्बू और आलोक नाथ भी अहम भूमिकाओं में हैं. दे दे प्यार दे का निर्देशन अकीव अली ने किया है. फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स के बारे में जिसे अपने से काफी छोटी उम्र की लड़की से प्यार हो जाता है. अजय इस फिल्म में दो बच्चों के पिता हैं जो अपनी पत्नी से अलग हो चुका है.

इस फिल्म को लेकर विवाद भी खड़ा हो गया है. तमाम लोगों ने कॉमेडी ड्रामा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे आलोकनाथ की मौजूदगी पर सवाल किया है. बता दें कि आलोकनाथ पर विनता नंदा समेत कुछ महिलाओं ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे.

Advertisement
Advertisement