एक्शन स्टार अजय देवगन किंग खान शाहरुख खान संग बुल्गारिया में एक साथ खाने का लुत्फ उठाते नजर आए.
शाहरुख और अजय देवगन के साथ दिखाई देने से इस बात की खूब चर्चा हो रही है कि अजय देवगन शाहरुख और काजोल की अगली फिल्म 'दिलवाले' में कैमियो रोल अदा कर सकते हैं. हालांकि अजय अपनी पत्नी काजोल की इस फिल्म को लेकर आ रहीं इन चर्चाओं से खुश हैं.
काजोल लंबे समय बाद किसी फिल्म में नजर आएंगी. रोहित शेट्टी की इस फिल्म में काजोल, शाहरूख खान, वरुण धवन और कीर्ति सैनन मुख्य किरदारों में हैं. इससे पहले काजोल और शाहरुख 2010 में रिलीज हुई फिल्म 'माई नेम इज खान' में साथ नजर आए थे. इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्म 'दृश्यम' के एक्टर अपनी अगली फिल्म 'शिवाय' की तैयारी के लिए बुल्गारिया में थे जहां रोहित शेट्टी की टीम दिलवाले की शूटिंग कर रही थी. अजय ने कहा कि यह मुलाकात पहले से तय नहीं थी.
अजय ने कहा, 'मैं पहले से ही बुल्गारिया में था जब रोहित और उनकी टीम 'दिलवाले' की शूटिंग के लिए वहां पहुंची. मैं 'शिवाय' के लिए तैयारी कर रहा था और वे सब वहां मुझसे मिलने आए. इसके अलावा दिलवाले में मेरे कैमियो रोल को लेकर सभी खबरें गलत हैं. मैं दिलवाले को लेकर खुश हूं.
इनपुट: IANS