फिल्म एक्शन जैक्सन के पोस्टर्स रिलीज हो गए हैं और इन पोस्टर्स में एक्टर अजय देवगन एक्शन हीरो के अवतार में नजर आ रहे हैं.शॉर्ट ड्रेस, काउब्वॉय हैट में सोनाक्षी का 'एक्शन जैक्सन' लुक वायरल
न कमिटमेंट, न अपॉइंटमेंट, ओनली पनिशमेंट. यह कहना है एक्शन जैक्सन का. प्रभु देवा का नाम आते ही धूम-धड़ाके वाले मनोरंजन का ध्यान हो आता है. फिर उनके साथ अजय देवगन हों तो फिर कहने ही क्या. यही डेडली कॉम्बिनेशन एक्शन जैक्शन में भी नजर आएगा. फिल्म का धमाकेदार लुक रिलीज हो गया है. फिल्म के पोस्टरों से यह बात जाहिर हो गई है कि प्रभु देवा का छौंक और अजय देवगन का अंदाज पूरी तरह से फिल्म में देखने को मिलेगा.एक्शन जैक्सन का फर्स्ट लुक रिलीज, अजय देवगन का जलवा
फिल्म में अजय देवगन की जबरदस्त बॉडी है और बताया जा रहा है कि इसमें अजय देवगन बेहतरीन मार्शल आर्ट्स वाले ऐक्शन भी करेंगे. खास तो यह प्रभु देवा उन्हें इस फिल्म में डांस करवाते भी नजर आएंगे. थोड़ा और आगे बढ़ें तो फिल्म में तीन हसीन चेहरे भी है, सोनाक्षी सिन्हा, यामी गौतम और मानस्वी यानी हर किसी के लिए कुछ न कुछ होगा. अब बस इंतजार बनता है तो 5 दिसंबर तक का.