scorecardresearch
 

ट्रोल्स पर बोले अजय देवगन- काजोल और मुझे जज करें, बच्चों को नहीं

Ajay Devgn will be seen in Total Dhamaal अजय देवगन और काजोल 15 साल की बेटी न्यासा और 8 साल के बेटे युग के माता-पिता है. अजय या उनकी बेटी जब भी अपने बच्चों को लेकर सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट करते हैं तो ट्रोल्स के निशाने पर आ जाते हैं.

Advertisement
X
अजय देवगन
अजय देवगन

Advertisement

अजय देवगन और काजोल 15 साल की बेटी न्यासा और 8 साल के बेटे युग के माता-पिता है. अजय या उनकी बेटी जब भी अपने बच्चों को लेकर सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट करते हैं तो ट्रोल्स के निशाने पर आ जाते हैं. हाल ही में उन्होंने सख्त लहजे में कहा- आप काजोल और मुझे ट्रोल कर सकते हैं, लेकिन हमारे बच्चों को नहीं.

अजय ने कहा- हमारे बच्चों को जज करना बंद करें. काजोल और मैं एक्टर्स हैं. हमें जज करें, ये हमारे कारण है. हमारे बच्चे हमेशा इस सबसे दूर रहते हैं. किसी के प्रति जजमेंटल होना ठीक बात नहीं है. यदि मैं किसी के प्रति कोई जजमेंट पास करता हूं तो जाहिर है कि उसे बुरा लगेगा. मुझे वाकई उस समय बुरा लगता है, जब हमारे बच्चों को ट्रोल किया जाता है.

Advertisement

बता दें कि हाल ही में अजय देवगन की बेटी न्यासा को उनके एयरपोर्ट लुक के कारण ट्रोल किया गया था. इससे पहले भी कई बार अजय और काजोल के बच्चे ट्रोल हुए हैं. अजय ने कहा कि पहले उनके बच्चे ट्रोल से प्रभावित होते थे, उन्हें बुरा लगता था, लेकिन अब वे इस सबके बारे में नहीं सोचते.

View this post on Instagram

😍😍 • #nysadevgan

A post shared by nysa devgan ♡ (@nysadevganx) on

View this post on Instagram

Someone tell me why I’m gaining so much followers fast?! • #nysadevgan #kajol

A post shared by nysa devgan ♡ (@nysadevganx) on

View this post on Instagram

She’s really growing 😭😭 • #nysadevgan

A post shared by nysa devgan ♡ (@nysadevganx) on

धमाल के प्रमोशन में बिजी अजय

इंद्र कुमार की मचअवेटेड अजय देवगन स्टारर मूवी टोटल धमाल 22 फरवरी को रिलीज हो रही है. अजय स्टार कास्ट के साथ फिल्म प्रमोट कर रहे हैं. ये धमाल फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है. मूवी के ट्रेलर ने पहले से धमाल मचाया हुआ है. नई और पुरानी स्टारकास्ट के साथ कॉमेडी का भरपूर डोज मिलेगा. फिल्म से अजय देवगन, माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर पहली बार जुड़े हैं. इनकी मौजूदगी फिल्म को और एंटरटेनिंग बनाने वाली है.

Advertisement
Advertisement