अजय देवगन की फिल्म रेड का कलेक्शन दूसरे वीकेंड में गिरने लगा है. शुक्रवार को फिल्म ने सिर्फ साढ़े तीन करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. हालांकि, अभी शनिवार और रविवार का कलेक्शन बाकी है. इससे निर्माताओं को काफी उम्मीद है. फिल्म की अब तक की कमाई 66.60 करोड़ रुपए हुई है.
REVIEW: 'हिचकी' में रानी मुखर्जी की दमदार एक्टिंग, पर स्क्रीनप्ले कमजोर
शुक्रवार को रिलीज हुई रानी मुखर्जी की कमबैक फिल्म हिचकी ने पहले दिन 3.30 करोड़ रुपए कमाए. क्रिटिक्स ने रानी की अदाकारी की तारीफ की है. वे इसमें एक टीचर के रोल में दिखाई गई हैं.
#Hichki settles and cements its status as Day 1 progresses... Records better occupancy post evening onwards... Sat and Sun expected to witness escalation in biz... Fri ₹ 3.30 cr [961 screens]. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 24, 2018
#Raid faces a decline at the start of Week 2, but is DECENT nonetheless... Should witness an upward trend on Sat and Sun... [Week 2] Fri 3.55 cr. Total: ₹ 66.60 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 24, 2018
Despite reduction in screens/shows in Week 5, #SonuKeTituKiSweety continues to woo the BO... [Week 5] Fri 48 lakhs. Total: ₹ 103 cr. India biz... #SKTKS
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 24, 2018
क्रिटिक तरण आदर्श के ट्वीट के अनुसार, ' शुक्रवार तक रेड ने 66.60 करोड़ रुपए की कमाई की है. रेड ने शुक्रवार को 10.04 करोड़, शनिवार को 13.86 करोड़, रविवार को 17.11 करोड़, सोमवार को 6.26 करो़ड़, मंगलवार को 5.76 करोड़़, बुधवार को 5.36 करोड़, गुरुवार को 4.26 करोड़ और शुक्रवार को 3.55 करोड़ रुपए की कमाई की.
REVIEW: सच्ची कहानी को बेहतर ढंग से पेश करती है अजय देवगन की RAID
इसके साथ ही रेड इस साल की वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाने वाली दूसरी फिल्म बन गई है. पहली फिल्म पद्मावत है. फिल्म दूसरे वीकेंड में भी कमाई में अच्छा इजाफा कर सकती है.
दूसरी ओर सोनू के टीटू की स्वीटी ने अब तक 103 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म ने शुक्रवार को 48 लाख की कमाई की.