scorecardresearch
 

रेड के सीक्वल में नजर आएंगे अजय देवगन? इस बार ये होगा कहानी का प्लॉट!

रेड की कहानी रितेश शाह ने लिखी थी और इसका निर्देशक राज कुमार गुप्ता ने किया था. क्योंकि रेड की कहानी सच्ची घटना पर आधारित थी इसलिए इसके सीक्वल को भी वास्तविक घटना पर बेस रखकर ही बनाने के बारे में विचार किया जा रहा है.

Advertisement
X
रेड
रेड

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की पिछली फिल्म तानाजी द अनसंग वॉरियर बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस करने में कामयाब रही. फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया था और इसका प्रोडक्शन किया था भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और अजय देवगन ने मिलकर किया था. तानाजी जैसी सुपरहिट फिल्म देने के बाद अजय ने फिल्म भुज द प्राइड ऑफ इंडिया के लिए एक बार फिर से भूषण कुमार के साथ हाथ मिलाया है. फिल्म का निर्देशन अभिषेक दुधईया करेंगे.

दिलचस्प बात ये है कि भुज के लिए हाथ मिलाने से पहले ये दोनों साल 2018 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म रेड के सीक्वल को लेकर प्लानिंग कर रहे थे. मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक वो प्रोजेक्ट अभी ठंडे बस्ते में नहीं गया है और सच्ची कहानी पर आधारित फिल्म रेड के रीमेक पर मेकर्स अभी भी काम कर रहे हैं. फिल्म की कहानी 1980 में आयकर विभाग द्वारा की गई सबसे बड़ी रेड के बारे में थे.

Advertisement

View this post on Instagram

Happy Birthday dear daughter🎂Wishing you every happiness today and forever. Stay home, stay safe. @nysadevgan @kajol

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn) on

रेड की कहानी रितेश शाह ने लिखी थी और इसका निर्देशक राज कुमार गुप्ता ने किया था. क्योंकि रेड की कहानी सच्ची घटना पर आधारित थी इसलिए इसके सीक्वल को भी वास्तविक घटना पर बेस रखकर ही बनाने के बारे में विचार किया जा रहा है. अब तक उपलब्ध जानकारी के मुताबिक फिल्म की फ्रैंचाइजी में इंटेलिजेंस एजेंसी के उन हीरोज को दिखाया जाएगा जो फ्रॉड करने वालों का भांडाफोड़ करने का काम करते हैं

महाभारत: मुहूर्त पर नहीं पहुंचा एक्टर, तो मुकेश खन्ना बन गए भीष्म पितामह

बॉलीवुड में कौन कर सकता है राम-रावण-हनुमान का रोल? सुनील लहरी ने बताया

ठप पड़ा मनोरंजन जगत का काम

कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन के चलते अजय देवगन की भुज समेत उन सभी फिल्मों की मेकिंग का काम रोक दिया गया है जो अंडर प्रोसेस थीं. न तो फिल्मों की शूटिंग हो रही है और न बन चुकी फिल्मों को रिलीज किया जा रहा है. हालात सुधरने तक सब कुछ इसी तरह चलने की उम्मीद है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement