धमाल सीरीज की तीसरी फिल्म टोटल धमाल अब अगले साल तक रिलीज होगी. इसकी रिलीज डेट लगातार आगे बढ़ रही है. हाल ही में अजय देवगन ने ट्वीट कर बताया है कि उनकी अपकमिंग फिल्म 'टोटल धमाल' की रिलीज डेट अब बदल गई है. फिल्म ' दे दे प्यार दे' की भी रिलीज डेट भी बदली गई है.
अब ये दोनों फिल्में अगले साल रिलीज होंगी. अजय ने बताया कि फिल्म में VFX के काम की वजह से फिल्म की रिलीज में देरी हो रही है. बता दें कि फिल्म टोटल धमाल पहले 7 दिसबंर 2018 को रिलीज होने वाली थी, अब अगले साल 22 फरवरी 2019 को रिलीज होगी. इस फिल्म का निर्देशन इंद्र कुमार कर रहे हैं. इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, रितेश देशमुख मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे.
December date with you’ll looks challenging, but still keeping my Feb date!
Due to extensive VFX work, Total Dhamaal will now release on 22nd Feb and De De Pyaar De moves to 26th April.
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) October 25, 2018
डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक अजय देवगन और प्रकाश झा ने इस नए प्रोजेक्ट के लिए हाथ मिला लिया है और अब फिल्म की कास्टिंग और लोकेशन पर काम चल रहा है. जैसे ही सब तय हो जाएगा इस फिल्म की घोषणा कर दी जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक इस बार फिल्म की कहानी सत्य घटना पर आधारित हो सकती है.
बता दें कि अजय देवगन और प्रकाश झा ने अब तक दिल क्या करें, गंगाजल, अपहरण, राजनीति और सत्याग्रह जैसी फिल्में हिंदी सिने जगत को दी हैं और ये सभी फिल्में दर्शकों को खूब पसंद आई थी.
अजय देवगन फिल्म 'रेड' में दिखाई दिए थे. रेड' के बाद अजय देवगन अपनी दूसरी फिल्मों के साथ बिजी हो गए हैं, इनमें फिल्म टोटल धमाल शामिल है. अजय देवगन पीरियड ड्रामा फिल्म तानाजी और नीरज पांडे की फिल्म चाणक्य भी कर रहे हैं.