दशकों पहले बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन ने फिल्म 'फूल और कांटे' में दो मोटरसाइकल पर स्प्लिट स्टंट करते हुए इंडस्ट्री के बेस्ट एक्शन हीरो की लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया था. उसके बाद भी कई ऐसी फिल्में आई हैं जिनमें अजय ने तमाम डेयरडेविल एक्ट्स किए हैं.
गौरतलब है कि अजय अपने अधिकतर स्टंट्स खुद ही करते हैं. लेकिन हाल ही में अपनी फिल्म 'शिवाय' की शूटिंग के दौरान अजय एक बड़े हादसे से बाल-बाल बचे.
बुल्गारिया के सोफिया की एक भीड़ भरी सड़क पर हो रही इस फिल्म की शूटिंग के दौरान अजय एक कार के बोनट पर सवार थे. फिल्म के इस एक्शन सीन में कई कारें एक के पीछे एक तेज रफ्तार से दौड़ रही थीं. फिल्म की यूनिट ने बाकी ट्रैफिक को रोक हुआ था. लेकिन अचानक एक कार कहीं से बीच में आ गई और उस कार से जा टकराई जिस पर अजय सवार थे.
एक सूत्र के अनुसार वो काफी तगड़ा एक्सीडेंट था. लेकिन एक क्रू मेंबर ने तुरंत अजय देवगन को बचा लिया. अजय जिस कार के बोनट पर बैठे थे, वो तो बुरी तरह टूट गई लेकिन अजय सही सलामत लौट आए.