अजय देवगन की 'शिवाय' का नया गाना 'दरखास्त' रिलीज हो गया है. इस गाने को लेकर खूब चर्चा हो रही थी. इस गाने में अजय देवगन कई हॉट सीन देते नजर आए. ऐसा पहली बार हुआ है कि अजय ने किसी एक्ट्रेस के साथ ऑन स्क्रीन किस किया है. यह गाना अजय देवगन और एरिका पर फिल्माया गया है.
'शिवाय' का इससे पहले जो गाना सामने आया था, वो था जोश से भरपूर 'बोलो हर हर' था. इस फिल्म का यह दूसरा गाना 'दरखास्त' एक रोमांटिक ट्रैक है. इसमें अजय अपनी एक्ट्रेस के साथ लिप-लॉक और रोमांस करते नजर आ रहे हैं.
अजय देवगन ने इस गाने को ट्वीट किया, 'शिवाय का एक और गाना 'दरखास्त' रिलीज हो गया है.'
Another facet of Shivaay. Darkhaast Out Now https://t.co/Apwslxra4p
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) September 22, 2016
इस गाने को अरिजीत सिंह और इस गाने को सुनिधि चौहान ने गाया है. 'सिंघम' जैसी एक्शन फिल्म करने वाले अजय देवगन को रोमांस करते देखना काफी दिलचस्प है. आपको बता दें कि बुल्गारियों की पहाड़ियों के बीच शिवाय' की शूटिंग की गई है.
अजय देवगन की फिल्म 'शिवाय' 28 अक्टूबर को रिलीज होने के लिए तैयार है. अजय देवगन की यह फिल्म 100 करोड़ के भारी भरकम बजट में बन रही है. बता दें, इरोज ने भारत में फिल्म के डिस्ट्रिब्यूशन राइट्स 70 करोड़ में खरीदें हैं. यानी की रिलीज से पहले ही फिल्म 70 करोड़ कमा चुकी है.
पेश है शिवाय का गाना...