scorecardresearch
 

बुल्गारिया में बाल्कन के बर्फीले पहाड़ों पर अजय देवगन कर रहें हैं 'शिवाय' की शूटिंग

अजय देवगन इन‍ दिनों बुल्गारिया के बाल्कन के पहाड़ों में अपनी आने वाली फिल्म 'शिवाय' की शूटिंग कर रहे हैं.

Advertisement
X
बुल्गारिया में  फिल्म 'शिवाय' का सेट
बुल्गारिया में फिल्म 'शिवाय' का सेट

Advertisement

एक्टर अजय देवगन की बहु-प्रतीक्षित फिल्म 'शिवाय' में बुल्गारिया के बाल्कन पहाड़ों में शानदार सीन्स फिल्माए जा रहे हैं.

इस समय अजय बुल्गारिया में इस फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. उन्होंने शुक्रवार को ट्विटर पर बाल्कन पहाड़ों पर लगे फिल्म के सेट की एक तस्वीर शेयर की है.

अजय ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, 'बाल्कन की चोटी पर शूटिंग.' बुल्गारिया के अलावा, फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग हैदराबाद और उत्तराखंड में भी हुई है. फिल्म 'शिवाय' दिवाली पर रिलीज होगी. इसमें सायेशा सैगल, अबिगेल एमेस और एरिका कर जैसे अन्य सितारे भी हैं.

Advertisement
Advertisement