एक्टर अजय देवगन की बहु-प्रतीक्षित फिल्म 'शिवाय' में बुल्गारिया के बाल्कन पहाड़ों में शानदार सीन्स फिल्माए जा रहे हैं.
इस समय अजय बुल्गारिया में इस फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. उन्होंने शुक्रवार को ट्विटर पर बाल्कन पहाड़ों पर लगे फिल्म के सेट की एक तस्वीर शेयर की है.
Shooting on top of Balkan Mountains pic.twitter.com/DYtSxrWA5A
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) March 25, 2016
अजय ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, 'बाल्कन की चोटी पर शूटिंग.' बुल्गारिया के अलावा, फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग हैदराबाद और उत्तराखंड में भी हुई है. फिल्म 'शिवाय' दिवाली पर रिलीज होगी. इसमें सायेशा सैगल, अबिगेल एमेस और एरिका कर जैसे अन्य सितारे भी हैं.