scorecardresearch
 

'एक्शन जैक्सन' के सेट पर 'सन ऑफ सरदार' मोमेंट

फिल्म 'एक्शन जैक्सन' में एक तरफ अजय देवगन जानदार एक्शन करते दिखेंगे. दूसरी तरफ शानदार ठुमके लगाते नजर आएंगे. इसकी बानगी फिल्म के गाने 'पंजाबी मस्त' में साफ दिख रही है

Advertisement
X
एक्शन जैक्सन के 'पंजाबी मस्त' गाने का एक सीन
एक्शन जैक्सन के 'पंजाबी मस्त' गाने का एक सीन

फिल्म 'एक्शन जैक्सन' में एक तरफ अजय देवगन जानदार एक्शन करते दिखेंगे . दूसरी तरफ शानदार ठुमके लगाते नजर आएंगे. इसकी बानगी फिल्म के गाने 'पंजाबी मस्त' में साफ दिख रही है.

Advertisement

इस गाने को देखकर साफ है कि शूटिंग के दौरान माहौल कैसा रहा होगा. जब सेट पर इस गाने को फिलमाया जाना था तो पूरा नजारा रंग बिरंगा था. सेट को पंजाबी ढाबे की तरह तैयार किया गया था. वहां पहुंचते ही अजय देवगन को पिछली फिल्म 'सन ऑफ सरदार' के दिन याद आ गए. ऊपर से इस फिल्म में भी उनकी हिरोइन सोनाक्षी सिन्हा हैं. उन्होंने उस फिल्म से जुड़े कुछ किस्से भी क्रू से शेयर किए.

इस गाने में उनके डांस की काफी तारीफ भी हुई है. देखिए 'पंजाबी मस्त' गाने में सन ऑफ सरदार की झलक और अजय का मस्त डांस-

Advertisement
Advertisement