बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की आने वाली फिल्म 'शिवाय' का टीजर पोस्टर रिलीज हो गया. इस पोस्टर को अजय देवगन ने ट्विटर पर जारी किया है.
अजय देवगन ने ट्वीट किया, 'ये है 'शिवाय' का पोस्टर, आप लोग इसके बारे में क्या सोचते हैं?
Here is the latest poster of Shivaay, tell me what you think about this?? pic.twitter.com/755tYBHbsn
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) May 22, 2016
अजय ने इस एक्शन फिल्म की ज्यादातर शूटिंग बुल्गारिया की बर्फीली वादियों में की है. बतौर निर्देशक अजय की यह दूसरी फिल्म है. रिलीज हुए पोस्टर में तूफानी बर्फ में हाथ में बर्फ से बना उल्टा त्रिशूल नजर आ रहा है.
This Diwali, Shivaay will Transform, Protect & Destroy. Teaser poster - 1 day to go. pic.twitter.com/zjT1cNYeDX
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) May 21, 2016
This Diwali, adventure begins with Shivaay. Teaser poster - 2 days to go. pic.twitter.com/NzINUDzREb
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) May 20, 2016
अजय की इस फिल्म में दिलीप कुमार व सायरा बानो की नातिन सायेशा सहगल भी लीड रोल में नजर आएंगी. इससे पहले जारी हुए मोशन पोस्टर में अजय की बॉडी पर शिव का टैटू बना नजर आ रहा था. वह फिल्म में भगवान शिव से प्रेरित एक संरक्षक, पालक और विनाशक का किरदार निभाते नजर आएंगे. आपको बता दें कि 'शिवाय' दिवाली पर रिलीज होगी.