अजय देवगन बॉलीवुड के सबसे बिजी और बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं. अजय के फैंस के पास उनकी कई फिल्मों के आने का इंतजार है, जिसमें से एक है मैदान. जहां वे तानाजी: द अनसंग वारियर और भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया में काम कर रहे हैं वहीं मैदान ऐसी फिल्म है, जिसमें हम सभी को अजय देवगन का स्पोर्टी अंदाज देखने को मिलने वाला है.
अब इस फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है. फिल्म मैदान के डायरेक्टर अमित शर्मा ने इसकी रिलीज डेट का ऐलान सोशल मीडिया पर किया है. फिल्म मैदान, 27 नवंबर 2020 को रिलीज होगी. 2020 में दिवाली 14 नवम्बर को है. इस मौके पर अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज और कंगना रनौत की धाकड़ की रिलीज तय की गई है. ये दोनों फिल्में 13 नवंबर को रिलीज होंगी.
अजय देवगन की मैदान को क्लैश से बचते हुए दिवाली के बाद रिलीज करने का फैसला किया गया है. ऐसे में इस फिल्म को फायदा मिलने के आसार लगाए जा रहे हैं क्योंकि उस 27 नवंबर को अभी तक किसी और फिल्म का रिलीज होना तय नहीं हुआ है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बता दें कि फिल्म मैदान सईद अब्दुल रहीम की कहानी है, जो भारतीय फुटबॉल टीम के कोच रह चुके हैं. उनके समय को भारतीय फुटबॉल के लिए गोल्डन ऐज के नाम से जाना जाता है. उनकी लीडरशिप में भारतीय फुटबॉल टीम ने ना सिर्फ 1951 के एशियाई गेम्स ही नहीं बल्कि 1962 के एशियाई गेम्स को भी जीता था. इसके साथ ही हमारी फुटबॉल टीम 1956 के मेलबर्न ओलिंपिक फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भी पहुंची थी और भारत, एशिया का पहला देश जो इस मुकाम तक पहुंचा हो.
फिल्म मैदान में अजय देवगन, सईद अब्दुल रहीम का किरदार निभाने जा रहे हैं और एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ही इस फिल्म का हिस्सा होंगी. इसे फिल्म बधाई हो के डायरेक्टर अमित शर्मा बना रहे हैं. इसकी शूटिंग मार्च 2020 तक खत्म करने का प्लान किया गया है. फिलहाल अजय, फिल्म मैदान के तीसरे शेड्यूल की शूटिंग कोलकाता में कर रहे हैं. फिल्म में भारी VFX का प्रयोग भी किया जाने वाला है.