scorecardresearch
 

सोशल मीडिया पर नहीं बल्कि अपनी एक्टिंग पर ध्यान दें एक्टर्स : अजय देवगन

एक्टर अजय देवगन ने एक मीडिया इंटरैक्शन के दौरान बताया है कि वे सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहना क्यों नहीं पसंद करते हैं.

Advertisement
X
अजय देवगन
अजय देवगन

Advertisement

इन दिनों देशभर में विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रोटेस्ट देखने को मिल रहा है. इसमें फिल्म जगत के कलाकार भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. एक्टर्स से लेकर फिल्म डायरेक्टर तक इसमें शामिल हो रहे हैं. मगर कुछ कलाकारों ने इन मुद्दों से दूरी बनाई हुई है. ऐसे में वे आलोचकों के घेरे में आ रहे हैं और उनसे सवाल किया जा रहा है कि आखिर CAA,NRC जैसे मुद्दों पर उन्होंने चुप्पी क्यों साध रखी है. ऐसे में एक्टर अजय देवगन ने एक मीडिया इंटरैक्शन के दौरान बताया है कि वे सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना क्यों नहीं पसंद करते हैं.

एक्टर ने कहा- सोशल मीडिया के आने की वजह से स्टार्डम का दौर खत्म सा हो चुका है. अब तो एक्टर खुद ही अपने जीवन से जुड़ी कई सारी जानकारियां सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. पहले हम कल्पना करते थे कि सुपरस्टार्स की रॉयल लाइफ कैसी होती है. अब ये सारी चीजें लोगों के बीच कॉमन हो चुकी हैं.

Advertisement

एक्टर ने कहा- मैं सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं हूं. मेरा ऐसा मानना है कि एक एक्टर को उसके द्वारा किए गए काम की वजह से जानना चाहिए नाहीं उसकी सोशल मीडिया एक्टिविटी की वजह से. मैं आज जहां भी जाता हूं मेरा सम्मान किया जाता है. मुझे ये काफी अच्छा भी लगता है.

100 फिल्में पूरी करने पर बोले अजय

बता दें कि अजय देवगन ने अपने बॉलीवुड करियर की 100 फिल्में पूरी कर ली हैं. तानाजी द अनसंग वॉरियर एक्टर की 100वीं फिल्म है. फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. अपने करियर की 100 फिल्में पूरी करने पर अजय देवगन ने कहा- मैं भाग्यशाली हूं कि मैंने अपने करियर में विविध किरदार अदा किए हैं. इससे एक एक्टर के तौर पर मेरा अच्छा विकास भी हुआ है. जब मैंने रेनकोट जैसी फिल्म में काम किया था तो उस दौरान कोई भी एक्टर ऐसी फिल्में नहीं करता था. मैं बस अलग-अलग तरह की फिल्में करना चाहता था. मैं कभी भी इस चीज से नहीं डरा कि वो फिल्म चलेगी या फिर नहीं. मुझे खुशी है कि मेरा रिस्क सफल रहा और मैं फेल नहीं हुआ.

Advertisement
Advertisement