भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर अब दोनों देशों के कलाकारों पर भी हावी होने लगा है. उरी हमले के मद्देनजर भारत में पाकिस्तान के कलाकारों पर प्रतिबंध लगाने की मांग हो रही है. हर रोज देश और पड़ोसी मुल्क के कलाकार बयानबाजी कर रहे हैं. इसी में एक नया नाम जुड़ गया है, बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकार अजय देवगन का.
आजतक के साथ इंटरव्यू में अजय देवगन ने कहा कि मैं सिक्योरिटी फोर्सेज के साथ हूं और सभी भारतीय भी भारत के कदम को सही मानते हैं. पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर हो सकता है कि सलमान खान का नजरिया सही रहा हो लेकिन अभी हालात ठीक नहीं हैं. जब दो देशों के बीच तनाव बढ़ जाता है तो वीजा जैसी प्रॉसेस भी मुश्किल हो जाती है.
हाल में अजय देवगन ने एक बयान में कहा कि वह पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम नहीं करेंगे और इसी के साथ उन्होंने पाकिस्तानी कलाकारों के लिए बने प्रतिबंध का भी खुलकर समर्थन किया. पाकिस्तानी कलाकारों के भारत मे काम करने पर प्रतिबंध के पक्ष एक और फिल्मी हस्ती आगे आई है. अभिनेता अजय देवगन ने कहा है कि हाल फिलहाल वह पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम नहीं करेंगे.
इसी महीने के आखिर में अजय देवगन की फिल्म 'शिवाय' रिलीज हो रही है. अजय के बयान के कुछ देर बाद ही उनकी पत्नी और बॉलीवुड की सफल अभिनेत्री काजोल ने ट्वीट कर अपने पति की तारीफ की.
So proud of my husband for taking a non political and absolutely correct stand . @ajaydevgn #ProudIndian
— Kajol (@KajolAtUN) October 7, 2016