अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम' को उत्तर प्रदेश सरकार ने टैक्स फ्री घोषित कर दिया है. अजय ने ट्वीट करके यूपी सरकार और अखिलेश यादव को शुक्रिया किया.
अजय देवगन ने ट्वीट में लिखा , 'यूपी में दृश्यम को टैक्स फ्री करने के लिए यूपी सरकार और अखिलेश यादव का शुक्रिया, अब आप सबके पास फिल्म देखनी की एक और वजह है.'
blockquote class="twitter-tweet" lang="en">
Thanks to UP Govt. and @yadavakhilesh for making @DrishyamTheFilm tax free. One more reason for you all to watch the film.
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) August 11, 2015गौरतलब है अजय देवगन , तब्बू, श्रिया सरन की फिल्म 'दृश्यम' ने अभी तक 50 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है. फिल्म के डायरेक्टर निशिकांत कामत हैं.