scorecardresearch
 

सिंघम रिटर्न्स के सेट पर अजय देवगन की बदमाशियां

हर किसी को यह बात मालूल है कि रोहित शेट्टी और अजय देवगन की जोड़ी जब भी एक साथ आती है तो कोई धमाल करती है. यह बात सिर्फ बॉक्स ऑफिस के लिए ही नहीं है बल्कि शूटिंग के दौरान भी इनकी बदमाशियां सेट पर मौजूद लोगों की नाक में दम करके रखती है.

Advertisement
X
अजय देवगन
अजय देवगन

हर किसी को यह बात मालूम है कि रोहित शेट्टी और अजय देवगन की जोड़ी जब भी एक साथ आती है तो कोई धमाल करती है. यह बात सिर्फ बॉक्स ऑफिस के लिए ही नहीं है बल्कि शूटिंग के दौरान भी इनकी बदमाशियां सेट पर मौजूद लोगों की नाक में दम करके रखती है.

Advertisement

सिंघम रिटर्न्स की शूटिंग हैदराबाद के रामोजी राव सिटी में चल रही थी. अजय देवगन ने स्पॉट बॉय के साथ मिलकर एक प्रैंक तैयार किया. रोहित शेट्टी भी अजय देवगन के साथ थे. स्पॉट बॉय को सफेद कपड़े पहनाए गए और क्रू के सदस्यों से कहा कि सेट पर कोई भूत वगैरह का चक्कर है. यहां भूत नजर आते हैं. शूटिंग रात को हो रही थी और इलाका काफी सुनसान था.

टीम के सदस्य बताते हैं, 'अजय सर और रोहित सर सेट पर हमेशा मजाक करते हैं. उन्होंने स्पॉट बॉय को सफेद कपड़े पहनाकर भूत बना दिया और उसे भूत जैसी हरकतें करने के लिए कहा. उन्होंने हमें भूत की कहानियां सुनाकर डराने की कोशिश भी. उन्होंने बताया कि हमारे होटल में भूत है.' बेशक रोहित और अजय अपने प्रैंक्स के लिए कुख्यात हैं. सिंघम रिटर्न्स 15 अगस्त को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Advertisement