scorecardresearch
 

वायरल हो रही अजय देवगन की उस फिल्म की तस्वीर, जो कभी रिलीज ही नहीं हुई

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन कई प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी चल रहे हैं. इसमें तानाजी: द अनसंग वॉरियर, भुज द प्राइड इंडिया और मैदान जैसी फिल्में शामिल हैं. इन दिनों अजय देवगन की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

Advertisement
X
अजय देवगन (फोटो: इंस्टाग्राम)
अजय देवगन (फोटो: इंस्टाग्राम)

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन कई प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी चल रहे हैं. इसमें तानाजी: द अनसंग वॉरियर, भुज द प्राइड इंडिया और मैदान जैसी फिल्में शामिल हैं. इन दिनों अजय देवगन की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. यह फोटो एक फिल्म की शूटिंग के दौरान की है जो कभी रिलीज नहीं हुई. इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर डायरेक्टर अनीस बज्मी ने शेयर किया है.

इस फोटो में अजय देवगन, अनीस बज्मी के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. वह उन्हें सीन समझाते दिख रहे हैं. लोकेशन में बर्फ के ऊंचे-ऊंचे पहाड़ दिख रहे हैं. अनीस ने तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते लिखा, ''यह तस्वीर फिल्म नाम की शूटिंग के दौरान यह ली गई थी. इसमें समीरा रेड्डी, भूमिका चावला और अजय देवगन मुख्य भूमिका में थे. इस सीन में अजय देवगन को अपनी बीवी और बच्ची को ढूंढ़ना था. यह एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म थी, जो आपको बहुत पसंद आती. यही उम्मीद करता हूं कि किसी दिन ये मूवी रिलीज हो और आप सबको देखने मिले.''

Advertisement

View this post on Instagram

This was taken in Switzerland, while shooting for an unreleased film 'Naam' with @ajaydevgn, @bhumika_chawla_t and @reddysameera. Iss scene ke dauraan unko apne biwi aur bacchi ko dhoondna tha. It was a suspense thriller jo aapko bohot pasand aati. Yahin ummeed karta hoon ki kisi din yeh movie release ho aur aap sabko dekhne mile. #ThrowbackThursday

A post shared by Anees Bazmee (@aneesbazmee) on

फिलहाल अनीस फिल्म पागलपंती की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसमें अनिल कपूर, जॉन अब्राहम, इलियाना डिक्रूज, अरशद वारसी और कृति खरबंदा हैं. यह फिल्म 22 नवंबर को रिलीज होगी. चर्चा है कि अजय की तानाजी: द अनसंग वॉरियर के ट्रेलर को 22 नवंबर को फिल्म पागलपंती के साथ लॉन्च किया जा सकता है. फिल्म में विजुअल को लेकर जबरदस्त काम किया गया है. फिल्म में सैफ अली खान निगेटिव रोल में नजर आएंगे. 

किस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं अजय देवगन?

वहीं अजय देवगन की बात करें तो वह इन दिनों फिल्म मैदान की शूटिंग में व्यस्त हैं. फुटबॉल खेल पर आधारित इस फिल्म में वह मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. पिछली बार फिल्म दे दे प्यार में नजर आए थे. इसमें उन्होंने रकुल प्रीत के साथ काम किया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी. इसका निर्देशन अकिव अली ने किया था.

Advertisement
Advertisement