पिछले साल अजय देवगन की 'गोलमाल अगेन' रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शकों का बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. अजय को दर्शक एक्शन और कॉमेडी दोनों अवतारों में पसंद करते हैं. अजय की कॉमेडी फिल्मों के फैन्स के लिए एक अच्छी खबर है. उन्होंने एक कॉमेडी फिल्म साइन कर ली है.
अजय ने डायरेक्टर अनीश बजमी की फिल्म 'साढ़े साती' साइन की है. पिंकविला ने सूत्र के हवाले से लिखा है- फिल्म कॉमेडी है और अजय के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में अजय 7 साल से बैड लक से गुजर रहे हैं, जिसे साढ़े साती कहा जाता है. फिल्म इस साल नवंबर में शुरू होगी. फिल्म की कास्ट अभी फाइनल होना बाकी है.
शो में आने के लिए कपिल ने अजय का किया शुक्रिया, ये मिला रिप्लाई
वेबसाइट ने दूसरे सूत्र के हवाले से लिखा- अजय सिर्फ रोहित शेट्टी की कॉमेडी फिल्म साइन कर रहे थे, लेकिन अनीश बजमी की स्क्रिप्ट उन्हें पसंद आ गई और उन्होंने इसके लिए हामी भर दी.
सोडे की बॉटल खुलेगी तो शोर करेगी ही: RAID के 7 दमदार डायलॉग
करीब 2 साल पहले अनीश ने एक इंटरव्यू में कहा था- जब मैंने अजय के साथ फिल्म करने की सोची तो मैंने उन्हें क्राइम थ्रिलर की कहानी सुनाई. पिछले तीन सालों में मैंने उन्हें आधा दर्जन कहानियां सुनाई हैं, लेकिन उन्होंने सबको मना कर दिया.