scorecardresearch
 

इंडो-फ्रेंच फिल्‍म में नजर आएंगे अजय देवगन

बॉलीवुड एक्‍टर अजय देवगन एक इंडो-फ्रैंच फिल्‍म में लीड रोल करने जा रहे हैं. इस फिल्‍म में अजय देवगन किंग अशोका का रोल प्‍ले करेंगे. फिल्‍म की प्रोडक्‍शन का काम फ्रैंच फिल्‍म प्रोड्यूसर मैनुएल कोलास दी ला रोचे करेंगे.

Advertisement
X

बॉलीवुड एक्‍टर अजय देवगन एक इंडो-फ्रेंच फिल्‍म में लीड रोल करने जा रहे हैं. इस फिल्‍म में अजय देवगन किंग अशोका का रोल प्‍ले करेंगे. फिल्‍म की प्रोडक्‍शन का काम फ्रेंच फिल्‍म प्रोड्यूसर मैनुएल कोलास दी ला रोचे करेंगे. इसके अलावा इस फिल्‍म को डायरेक्‍ट किया है राजकुमार संतोषी ने.

इस फिल्‍म में लीड एक्‍ट्रेस का रोल किसे मिलेगा, अभी तक इसकी कोई जानकारी नहीं आई है. लेकिन इस फिल्‍म की एक्‍ट्रेस को लेकर यह भी चर्चाएं हो रही हैं कि फिल्‍म का प्रोडक्‍शन हाउस इस रोल के लिए किसी जाने माने इंटरनेशनल चेहरे की खोज में है.
फिल्म बनाना चाहते थे अजय देवगन

Advertisement

फिल्‍म की हीरोइन को लेकर यह भी अफवाहें सुनने में आईं हैं कि इंडियन लुक्‍स से मेल खातीं जेनिफर लोपेज का नाम भी लीड रोल के लिए सुझाया गया है.

'सत्‍याग्रह' की कामयाबी से चमका अजय देवगन का चेहरा

इससे पहले शाहरुख खान भी 2001 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्‍म 'अशोका' में किंग अशोका का रोल प्‍ले कर चुके हैं.

कॉमेडी कुछ कम, मगर एक्शन जबरदस्त, लौट आया है सिंघम

Advertisement
Advertisement