बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन एक इंडो-फ्रेंच फिल्म में लीड रोल करने जा रहे हैं. इस फिल्म में अजय देवगन किंग अशोका का रोल प्ले करेंगे. फिल्म की प्रोडक्शन का काम फ्रेंच फिल्म प्रोड्यूसर मैनुएल कोलास दी ला रोचे करेंगे. इसके अलावा इस फिल्म को डायरेक्ट किया है राजकुमार संतोषी ने.
इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस का रोल किसे मिलेगा, अभी तक इसकी कोई जानकारी नहीं आई है. लेकिन इस फिल्म की एक्ट्रेस को लेकर यह भी चर्चाएं हो रही हैं कि फिल्म का प्रोडक्शन हाउस इस रोल के लिए किसी जाने माने इंटरनेशनल चेहरे की खोज में है.
फिल्म बनाना चाहते थे अजय देवगन
फिल्म की हीरोइन को लेकर यह भी अफवाहें सुनने में आईं हैं कि इंडियन लुक्स से मेल खातीं जेनिफर लोपेज का नाम भी लीड रोल के लिए सुझाया गया है.
'सत्याग्रह' की कामयाबी से चमका अजय देवगन का चेहरा
इससे पहले शाहरुख खान भी 2001 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म 'अशोका' में किंग अशोका का रोल प्ले कर चुके हैं.