scorecardresearch
 

बाबा रामदेव की बायोपिक बनाएंगे अजय देवगन

अजय अब बाबा रामदेव की बायोपिक में हाथ आजमाएंगे. जी हां, बाबा रामदेव की बायोपिक टीवी पर दिखाई जाएगी.

Advertisement
X
रामदेव और अजय देवगन
रामदेव और अजय देवगन

Advertisement

बॉलीवुड में आजकल बायोपिक का मौसम चल रहा है. सेलेब्स बायोपिक में हाथ अजमाते नजर आ रहे हैं. हाल में सचिन तेंदुलकर की बायोपिक के बाद अब योग गुरु बाबा रामदेव की बायोपिक दर्शक के सामने आएगी.

खबर है कि अजय देवगन जल्द ही फिल्म मेकर अभिनव शुक्ला के साथ मिलकर बाबा रामदेव पर बायोपिक बनाने जा रहे हैं. एक अग्रेंजी अखबार के मुताबिक यह बायोपिक फिल्म न होकर एक टेलीविजन शो होगा जिसका नाम होगा 'स्वामी बाबा रामदेव: द अनटोल्ड स्टोरी. इसमें आपको रामदेव के पार्टनर बालकृष्ण की जिंदगी से जुड़े कुछ किस्से भी देखने को मिलेंगे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीरीज की शूटिंग इस साल के आखिर तक शुरू होगी. इस सीरीज से पहले 'अजय सन ऑफ सरदार', 'सिंघम रिटर्न्स' और 'शिवाय' को प्रोड्यूस कर चुके हैं.

रामदेव का जन्म 25 दिसंबर 1965 को हरियाणा के छोटे से गांव में हुआ था. रामदेव का असली नाम स्वामी शंकर देव था. लेकिन संन्यास लेने के बाद उन्होंने अपना नाम बदलकर रामदेव रख लिया.

Advertisement

Advertisement
Advertisement