लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आना शुरू हो गए हैं और अब तक आए रुझानों से साफ नजर आ रहा है कि फिर एक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनने जा रही है. बॉलीवुड सितारों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जीत की बधाइयां देनी शुरू कर दी हैं. अजय देवगन, सोफी चौधरी, वरुण धवन, हेमा मालिनी समेत कई अन्य सितारों ने सोशल मीडिया पर बधाइयां पोस्ट की हैं.
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए ट्वीट में लिखा, "देश जानता है कि उसके लिए क्या सही है और उन्होंने अपना फैसला सुना दिया है." वरुण धवन ने भी पीएम मोदी को टैग करते हुए ट्वीट किया और लिखा, "देश ने फैसला कर लिया है. आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आपको विजय की शुभकामनाएं."
The country knows what is right for them and they have made their choice.@narendramodi
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) May 23, 2019
हार्दिक शुभकामनाये @narendramodi जी आपको और हमसब भारतीयों को #VijayiBharat 🙏🙏🙏
— AANAND L RAI (@aanandlrai) May 23, 2019
वरुण धवन ने लिखा, "आपके नेतृत्व और मार्गदर्शन में भविष्य देख रहा हूं जहां सभी भारतीय एक साथ आगे बढ़ेंगे." सिंगर आशा भोंसले ने भी ट्वीट किया है और लिखा, "साथी भारतीयों, हमने आपसी भेदभाव को ताक पर रखते हुए पहले देश के लिए वोट किया है. हमने अपनी एकता, अखंडता और शक्ति दिखाई है. ये वो पल है जब आप सिर्फ हिंदुस्तानी होने के लिए गर्व महसूस करते हैं. जय हिंद."
Yesss!! The India we all want. Secular, inclusive, united, growing together. We look to you to make that happen under your leadership🙏🏼🇮🇳 https://t.co/4dA15UWhNb
— Sophie C (@Sophie_Choudry) May 23, 2019
एक्ट्रेस सोफी चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए अपनी बात लिखी है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा- सबका साथ + सबका विकास + सबका विश्वास = विजयी भारत. इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए सोफी ने लिखा, , "यस!! वो देश जो हम चाहते हैं. सेकुलर, जुड़ा हुआ, एक और साथ में बढ़ता हुआ. हम आपके नेतृत्व में देश को आगे बढ़ते हुए देखना चाहते हैं."
The country has decided congratulations hon prime minister @narendramodi sir on your victory. Looking forward to the future under you guidance and leadership where all Indians move ahead together #JAIHIND
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) May 23, 2019
उत्तर प्रदेश के मथुरा से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने ट्वीट कर कहा, "मोदी जी और अमित शाह जी इस जीत के कारीगर हैं और ये कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ताओं की बिना थके की गई मेहनत है जिसके चलते ये संभव हो सका है. मैं निजी तौर पर भाजपा के सभी कैडर्स को और मथुरा के नेताओं को धन्यवाद कहती हूं जिन्होंने जीत के लिए मेरे साथ कड़ी मेहनत की है."
Fellow Indians, We have put aside all our differences and voted Nation First ! We have shown our unity, integrity and strength This is one of those moments when you feel particularly proud in being Hindustani. Jai Hind 🙏🏼
— ashabhosle (@ashabhosle) May 23, 2019
Modi ji & Amit Shah ji are the architects of this stupendous win & it is the committed, tireless hard work of the wonderful Karyakartas that has made all this possible.I personally thank all the BJP cadre & all the netas of Mathura, UP who have worked so hard with me for my win🙏
— Hema Malini (@dreamgirlhema) May 23, 2019
On the form of EVM 17C from Magathane, the signatures and the machine numbers are different. A complaint has been filed with the Election Commission.
— Urmila Matondkar (@OfficialUrmila) May 23, 2019
गुल पनाग ने ट्वीट कर लिखा, "ऑपरेशन शॉक और तारीफें जीत की गूंज हैं. एनडीए को एक और जीत तक ले आने के लिए बधाई हो पीएम मोदी और अमित शाह और भाजपा. अगले 5 सालों के लिए ऑल द वेरी बेस्ट." गुल ने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा, "जीत में विशाल और हार में शालीन. लूजर्स प्लीज अपना आपा मत खोना."
Magnanimous in victory, gracious in defeat.🙏
Please don't be sore losers 😑
— Gul Panag (@GulPanag) May 23, 2019
We have voted, India has chosen and the result is almost crystal clear @narendramodi ji congratulations sir we hope the country heads upwards and onwards under your leadership...
— Arjun Kapoor (@arjunk26) May 23, 2019
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल ने भी पीएम मोदी के लिए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, "बधाई हो पीएम मोदी, पीएमओ, भाजपा, हेमा मालिनी और सनी देओल. जीत पर फक्र है. क्या जीत है." बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने लिखा, "हमने वोट किया, भारत ने चुना और नतीजे क्रिस्टल क्लीयर हैं. नरेंद्र मोदी जी हम उम्मीद करते हैं कि देश आपकी लीडरशिप में आगे बढ़ेगा और ऊपर उठेगा."
Congratulations @narendramodi @PMOIndia @BJP4India @dreamgirlhema @iamsunnydeol 👍🏼💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥 so proud of the victory what a Jeet 👊🏼 #LokSabhaElectionResults
— Esha Deol (@Esha_Deol) May 23, 2019
To all the politicians who were united by their hate against @narendramodi. A humble request to you all - please spend less time hating #Modi and more time loving #Bharat🇮🇳. India needs a sensible opposition for a healthy democracy. Jai Hind 🇮🇳 #ElectionResults2019 #ModiPhirSe pic.twitter.com/KWthkLltIH
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) May 23, 2019
हाल ही में ऐश्वर्या राय पर किए गए एक मीम के चलते विवादों में रहे बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय ने एक मीम शेयर करते हुए ही पीएम मोदी को बधाई दी है. विवेक ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें कई नेता सफेद कपड़ों में खड़े हैं और इसे टाइड वाले विज्ञापन के अंदाज में बनाया गया है.
We all voted and Democracy has spoken. This is the will of the people. Congratulations to @narendramodi Hope India flourishes under your leadership.
— Huma Qureshi (@humasqureshi) May 23, 2019
विवेक ने लिखा, "उन सभी राजनेताओं के लिए जिन्होंने मोदी के खिलाफ अपनी नफरत को एक किया. आप सभी से एक निवेदन है कि मोदी को नफरत करने में कम वक्त जाया करें और भारत को प्यार करने में ज्यादा वक्त गुजारें." विवेक ने लिखा कि भारत को एक होशपूर्ण विपक्ष की जरूरत है. जय हिंद